भारत की सख्त कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, लगातार पांचवीं रात एलओसी पर की गोलीबारी, मिला करारा जवाब

28-29 अप्रैल 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की।

LoC firing

LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग

Firing Across the LoC: पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला उठा है लगातार पांचवें दिन एलओसी पर गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने बताया कि 28-29 अप्रैल 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से इसका जवाब दिया। पहलगाम हमले के बाद से ये लगातार चौथी बार है जब पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी की है।

लगातारी पांचवीं रात एलओसी पर गोलीबारी

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का लगातार पांचवीं रात उल्लंघन किया और इस उल्लंघन का दायरा बढ़ाते हुए सोमवार को जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर को भी निशाना बनाकर गोलीबारी की। यह लगातार पांचवीं रात थी जब पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 28 और 29 अप्रैल की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में भी बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इस उकसावे का सधा हुआ और प्रभावी तरीके से जवाब दिया।

इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी तथा बाद में उसने उल्लंघन का दायरा बढ़ाते हुए पुंछ सेक्टर और फिर अखनूर सेक्टर को भी निशाना बनाते हुए गोलीबारी की।

एलओसी पर लगातार फायरिंग

पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान एलओसी पर लगातार फायरिंग को अंजाम दे रहा है। ये चौथी बार है जब उसने बिना उकसावे सीमा पर फायरिंग की है। पाकिस्तान की ओर से देर रात को फायरिंग की जा रही है। लेकिन भारत ने हर बार इसका करारा जवाब दिया है। भारत के सख्त कदमों से पाकिस्तान इस कदर बौखला उठा है कि फायरिंग करके अपनी भड़ास निकाल रहा है।

एलओसी पर बढ़ा तनाव

एलओसी पर तनाव चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। 2021 का संघर्ष विराम पहलगाम हमले तक ज्यादातर समय तक कायम रहा था। लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया देख पाकिस्तान सेना इस कदर बौखला गई है कि यहां चली आ रही शांति को भंग कर दिया है। 740 किलोमीटर लंबी सीमा के अधिकांश हिस्सों में गोलाबारी का दौर शुरू कर दिया है। भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है और पूरी तरह अलर्ट है।

भारत के सख्त फैसले

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई कई फैसले लिए हैं जिनमें अटारी में बॉर्डर बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना को निलंबित करना, उन्हें अपने देश लौटने के लिए 40 घंटे का समय देना और दोनों पक्षों के उच्चायोगों में अधिकारियों की संख्या कम करना शामिल है। भारत ने पहलगाम हमले के मद्देनजर 1960 में हस्ताक्षरित सिंधु जल संधि को भी स्थगति कर दिया है। इसे लेकर पाकिस्तान ने युद्ध की धमकी भी दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited