Nuh Violence: हरियाणा में बवाल, खट्टर सरकार पर सवाल, नूंह हिंसा पर चलने लगे सियासी तीर
Nuh Violence: मायावती, फारूक अब्दुल्ला, रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य नेताओं का कहना है कि प्रशासनिक नाकामी की वजह से नूंह की हिंसा अन्य जगहों पर फैली। बता दें कि नूंह हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों सहित छह लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हिंसा के दोषियों को उनकी सरकार बख्शेगी नहीं।
नूंह हिंसा पर विपक्ष के निशाने पर खट्टर सरकार।
Nuh Violence: हरियाणा की नूंह हिंसा एवं दंगे को लेकर राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस सहित विपक्ष दल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खट्टर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। मायावती, फारूक अब्दुल्ला, रणदीप सुरजेवाला सहित अन्य नेताओं का कहना है कि प्रशासनिक नाकामी की वजह से नूंह की हिंसा अन्य जगहों पर फैली। बता दें कि नूंह हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों सहित छह लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हिंसा के दोषियों को उनकी सरकार बख्शेगी नहीं।
हरियाणा हिंसा की आंच की तपिश दिल्ली में भी महसूस की जा रही है। नूंह हिंसा के खिलाफ बजरंग दल एवं विहिप ने बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में विरोध-प्रदर्शन करना शुरू किया। ब्रह्मपुरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस सतर्क है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। प्रदर्शनों पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
मायावती ने खट्टर सरकार को घेरा
नूंह हिंसा पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने हिंसा के पीछे साजिश नजर आई है। उन्होंने कहा कि दंगों के लिए उकसाया गया। हिंसा बिना रोक-टोक के गुरुग्राम तक फैल गई। इससे सार्वजनिक संपत्तियों एवं धार्मिक स्थानों को भारी नुकसान पहुंचा है। यह घटना साबित करती है कि मणिपुर की तरह हरियाणा में भी कानून-व्यवस्था नाकाम हो गई है।
सुरजेवाला-दीपेंद्र हुड्डा बोले-हिंसा प्रशासनिक नाकामी का नतीजा
हिंसा को लेकर कांग्रेस खट्टर सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को पूछा कि नूंह, सोहना और गुरुग्राम में जब हिंसा भड़की सरकार क्या कर रही थी?... हिंसा का फैलना राज्य सरकार की नाकामी है। नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने खट्टर सरकार पर निशाना साधा है। संसद परिसर में हुड्डा ने कहा कि यह हिंसा सरकार की प्रशासननिक लापरवाही का नतीजा है। प्रशासन ने समय रहते यदि कार्रवाई की होती और पुलिस तैनात हुई होती तो स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सकता था। डिप्टी सीएम ने भी प्रशासनिक लापरवाही की बात कही है।
हरियाणा हिंसा लाइव अपडेट्स-जानें पल-पल की खबर
धर्म के लिए हिंसा ठीक नहीं-फारूक
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नूंह में जो कुछ हुआ वह हृदय विदारक है। धर्म को लेकर हिंसा करना भारत के लिए ठीक नहीं है। भारत सबका देश है। यहां सभी धर्मों के बने रहने और आगे बढ़ने का अधिकार है।
हिंसा के पीछे कोई मास्टरमाइंड-विज
नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'नूंह में स्थिति अब नियंत्रण में है। हिंसा मामले में अब तक 41 प्राथमिकी दर्ज हैं और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा के पीछे साजिश है।' गृह मंत्री ने कहा कि हिंसा में जिस तरह से पत्थर, हथियारों का इस्तेमाल हुआ और फायरिंग हुई, उसे देखकर लगता है कि इस हिंसा के पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम इस हिंसा की विस्तृत जांच कराएंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
दुष्यंत चौटाला ने सरकार का बचाव किया
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि नूंह में यात्रा का आयोजन करने वालों ने स्थानीय प्रशासन को अपनी यात्रा की पूरी जानकारी नहीं दी। यात्रा मार्ग की पूरी जानकारी न होने से हिंसा हुई। डिप्टी सीएम ने कहा कि हिंसा के लिए जो लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को मिला धमकी भरा ईमेल, RBI को बम से उड़ाने की धमकी, मामला दर्ज
बीजेपी-कांग्रेस घमासान के बीच आज लोकसभा में संविधान पर होगी चर्चा, मोदी बनाम राहुल का दिखेगा संग्राम
पीएम मोदी और UAE के पूर्व प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक, भारत-मध्य-पूर्व-यूरोप कॉरिडोर पर की गई चर्चा; जानें क्या रहा खास
'एक देश, एक चुनाव' को अखिलेश यादव ने बताया 'अव्यावहारिक' और 'अलोकतांत्रिक', कर दिया ये बड़ा दावा
तमिलनाडु के अस्पताल में लगी भीषण आग, लिफ्ट में दम घुटने से छह की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited