नूंह हिंसा : गुरुकुल पर हमला करने आए थे उपद्रवी, 30 फंसे बच्चों की जान मुस्लिम ने बचाई, एकता की मिसाल-Video

Nuh violence:हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद भादस गांव में गुरुकुल को उपद्रवियों के हमले से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बचाया और 30 बच्चों की जान बचाई

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद भादस गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकता की मिसाल कायम की, गुरुकुल को उपद्रवियों के हमले से बचाया और 30 बच्चों रक्षा की, बताते हैं कि गांव में बने गुरुकुल में करीब कई युवक लाठी-डंडे से लैस होकर हमला करने के लिए पहुंचे थे। उनके आने की जानकारी गांव के सरपंच शौकत तथा अन्य लोगों को मिली वह एकत्र होकर गुरुकुल के गेट पर खड़े हो गए।

Nuh Violence: नूंह हिंसा पर गोरक्षक बिट्टू बजरंगी ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे!-Video

दंगाइयों की ओर से उन्हें चेतावनी दी गई तो सभी ने यह कहते हुए हटने से मना किया जान जाने के बाद ही गुरुकुल में आंच आने देंगे, बताते हैं कि दंगाइयों ने बोतल में पेट्रोल भी ले रखा था लेकिन ग्रामीणों ने विरोध किया तो वह वापस चले गए।

हिंदू परिवारों के मन में डर बैठ गया है

गौर हो कि नूंह घटना की लपटें भादस गांव तक पहुंची हैं, जिसके बाद यहां रहने वाले हिंदू परिवारों के मन में डर बैठ गया है, गांव में रहने वाले लोगों को अब डर सताने लगा है कि आने वाले दिनों में यहां और परेशानी हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited