मुंबई-जयपुर ट्रेन में फायरिंग का असर, ट्रेन में AK-47 नहीं अब पिस्टल लेकर चलेगी एस्कॉर्ट पार्टी
Mumbai Jaipur Train Firing : गत 31 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ के एक कांस्टेबल चेतन सिंह ने अपने सीनियर एएसआई पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस फायरिंग में बी 5 कोच में यात्रा कर रहे तीन यात्रियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। फायरिंग की यह घटना पालघर और मुंबई के बीच दहिसर इलाके में हुई।
31 जुलाई को मुंबई-जयपुर ट्रेन में हुई फायरिंग की घटना।
Mumbai Jaipur Train Firing : गत सोमवार को मुंबई-जयपुर ट्रेन में हुई गोलीबारी की घटना के बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क हो गया है। मध्य रेलवे एवं पश्चिमी रेलवे ने इस बारे में एहतियाती कदम उठाया है। दोनों रेलवे ने कहा है कि ट्रेन में एस्कॉर्ट के रूप में चलने वाले आरपीएफ के जवान अपने साथ एआर-एम1 राइफल की जगह पिस्टल लेकर यात्रा करेंगे। बता दें कि एआर-एम1 राइफल एके-47 का ही उन्नत एवं आधुनिक संस्करण है। समझा जाता है कि ट्रेनों में यात्रा के दौरान खतरे को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः मुंबई-जयपुर गोलीकांड में धार्मिक एंगल नहीं
पालघर के समीप ट्रेन में क्या हुआ था?
गत 31 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ के एक कांस्टेबल चेतन सिंह ने अपने सीनियर एएसआई पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस फायरिंग में बी 5 कोच में यात्रा कर रहे तीन यात्रियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। फायरिंग की यह घटना पालघर और मुंबई के बीच दहिसर इलाके में हुई। बताया गया कि कांस्टेबल चेतन मानसिक रूप से तनाव में था। इस घटना के बाद ट्रेन में सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए।
घातक हथियार नहीं पिस्टल रखेंगे सुरक्षाकर्मी
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य रेलवे के वरिष्ठ प्रभागीय सुरक्षा कमिश्नर रिषी कुमार शुक्ला ने कहा, 'हमने मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन के लिए आदेश जारी किया है। इसके अनुसार ट्रेन में एस्कॉर्ट के रूप में चलने वाले सुरक्षाकर्मी अपने साथ एके-47 की जगह पिस्टल लेकर चलेंगे।' पश्चिम रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ऑटोमेटिक असाल्ट राइफल जारी करने के खिलाफ अनौपचारिक आदेश है। इसी तरह एस्कॉर्ट में लगे सुरक्षाकर्मी अपने साथ पिस्टल लेकर चलेंगे।
सभी डिवीजन के लिए जारी हो सकते हैं निर्देश
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि रेलवे के सभी डिवीजन के लिए इसी तरह के निर्देश जारी हो सकते हैं। हालांकि, आरपीएफ टीम को एके-47 जैसे उन्नत ऑटोमेटिक हथियार से फायरिंग करने की इजाजत होगी। आंतकवादी हमलों से सामना करने एवं नक्सल प्रभावित इलाकों में वे इस हथियार का इस्तेमाल कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
‘जल्दी है तो सरकार को भंग कर करवा लें चुनाव...' अखिलेश यादव का One Nation One Election पर आया बड़ा बयान
PM Modi in Lok Sabha: संविधान पर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे पीएम मोदी, बोले- 'भारत का संविधान हमें यहां तक ले आया है...'
किसानों का दिल्ली चलो मार्च एक दिन के लिए स्थगित, पुलिस से हुई थी झड़प; 17 किसान घायल
जिस शख्स पर लगा था पाकिस्तान की जासूसी करने का आरोप, अब वो बनेगा न्यायाधीश
संविधान पर बहस में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले-RSS की विचारधारा से हमारी लड़ाई, सावरकर का किया जिक्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited