'हर-हर महादेव' के जयकारे के साथ शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, विदेश राज्य मंत्री ने रवाना किया पहला जत्था
विदेश राज्य मंत्री पवित्र मार्गेरिटा ने एक कार्यक्रम के बाद यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया। X पर अपने एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को रवाना कर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह यात्रा भारत की जीवंत सभ्यता का प्रतीक है। मैं सभी श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा की कामना करता हूं।

कैलाश मानसरोवर यात्रा की हुई शुरुआत।
Kailash Mansarovar Yatra 2025 : हर-हर महादेव के जयकारे के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुक्रवार को शुरुआत हो गई। विदेश राज्य मंत्री पवित्र मार्गेरिटा ने एक कार्यक्रम के बाद यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया। X पर अपने एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को रवाना कर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह यात्रा भारत की जीवंत सभ्यता का प्रतीक है। मैं सभी श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा की कामना करता हूं। बेहद कम समय में यात्रा शुरू कराने के लिए मैं राज्य सरकारों, आईटीबीपी और सभी एजेंसियों का आभार जताता हूं।'
कोविड-19 महामारी के दौरान से ही ये यात्रा बंद कर दी गई थी, लेकिन अब 5 साल के तीर्थयात्रा फिर से शुरू हुई है। इस यात्रा के लिए पवित्र ने चीनी सरकार को भी धन्यवाद दिया।
एक जत्थे में जाएंगे 50 यात्री
इस यात्रा के तीर्थयात्रियों को 15 जून को गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी। इस भवन का निर्माण यूपी सरकार के धर्मार्थ कार्य विभाग ने कराया है। वहीं, इसका संचालन उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) कर रहा है।
सुविधाओं का बनेगा आदर्श केंद्र
इस यात्रा के संबंध में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि धर्मार्थ कार्य विभाग और यूपीएसटीडीसी की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन में तीर्थयात्रियों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिलती है। यह भवन पूरी तरह वातानुकूलित है और इसमें एक समय में 288 यात्रियों के रुकने की व्यवस्था है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

कर्नाटक में कुत्तों के काटने के मामलों में 36% की बढ़ोतरी, छह माह में 2.3 लाख केस, रेबीज से 19 की मौत

असम चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, शीर्ष नेताओं संग की बैठक; विधायकों के कटेंगे टिकट! नए चेहरों पर लगेगा दांव

सुझाव देना न तो आलोचना है और न ही निंदा; दल रचनात्मक राजनीति करें — उपराष्ट्रपति की अपील

अनमोल गगन मान ने बदला मन, वापस लेंगी इस्तीफा; AAP प्रदेशाध्यक्ष बोले- वह केजरीवाल परिवार का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी

क्या सुधर रहे पुराने रिश्ते? ठाकरे संग फडणवीस की नजदीकी! फिर होटल में दिखे आदित्य; राउत ने बता दी सही बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited