Land Jihad: मध्य प्रदेश से बिहार तक लैंड जिहाद गैंग एक्टिव, समझिए पूरा मामला
Land Jihad: देश के अलग-अलग शहरों में लैंड जिहाद को अंजाम देने वाला गैंग एक्टिव है। इस बार लैंड जिहादियों ने एक हिंदू परिवार को टारगेट बनाया। हिंदू परिवार को प्रताड़ित करने, धमकाने और उनके घर पर कब्जे का आरोप है।
Land Jihad: लैंड जिहाद, बीते कुछ महीनों में आपने कई बार इसके बारे में सुना होगा। देश के अलग-अलग शहरों में मानों इस जिहाद को अंजाम देने वाला गैंग एक्टिव है। इस बार लैंड जिहादियों ने एक हिंदू परिवार को टारगेट बनाया। ये है शाहरुख, वही शाहरुख जिस पर इंदौर के कुम्हेडी कांकड़ इलाके में रहने वाले एक हिंदू परिवार को प्रताड़ित करने, धमकाने और उनके घर पर कब्जे का आरोप है। यूं तो इस लैंड जिहाद के तीन किरदार हैं। शाहरुख, उसके दोस्त अजीज और जावेद, मगर मास्टरमाइंड है शाहरुख। आगे शाहरुख की कुंडली आपको बताएंगे मगर सबसे पहले पूरा मामला समझिए।
पीड़ित परिवार के घर के बगल में शाहरुख की मौसी का घर था जहां वो अक्सर आया जाया करता था। करीब दो साल पहले गलत तरीके से गाड़ी चलाने पर पीड़ित परिवार का शाहरुख से विवाद हो गया। आरोप है कि इसके बाद शाहरुख बार-बार पीड़ित परिवार को धमकाने लगा। 30 अक्टूबर को अपने दोस्तों अजीज और जावेद के साथ आकर घर को मजार में बदलने की धमकी दी। आरोप ये भी है कि इस दौरान अजीज ने गाली गलौच की और जावेद ने परिवार के टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दी।धमकियों से पीड़ित परिवार इतना डर गया कि वो अपना घर होते हुए भी किराए पर जाकर रहने लगा।
इसके बाद भी शाहरुख रुका नहीं। आरोप है कि उसने 3 नवंबर को फिर से पीड़ित परिवार को धमकाया। इस बार परिवार के सदस्यों का जबरन धर्म बदलने की धमकी दी। कहा कि घर में रहना है तो इस्लाम कबूलना होगा, नहीं तो घर तोड़कर मजार बना देंगे। धमकियों से तंग आकर पीड़ित परिवार ने बाणगंगा थाने में शाहरुख समेत उसके दोनों साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है। मगर शाहरुख अभी एक दूसरे मामले में सलाखों के पीछे है।
अब आपके लिए घर को मजार बनाने की धमकी देने वाले शाहरुख की कुंडली भी बताते हैं। शाहरुख एक पेशेवर अपराधी है जिस पर उज्जैन में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ समय पहले उसे उज्जैन से जिला बदर भी कर दिया गया था। और अभी एक दूसरे मामले में जेल में बंद है। कुछ समय पहले गुंडों के साथ जन्मदिन मनाते शाहरुख का वीडियो भी वायरल हुआ था।
कई बार वो अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी शेयर करता रहता है। शाहरुख के इस जिहाद के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों में भारी नाराजगी है। भले ही शाहरुख को लगता है कि वो अपनी दादागीरी के दम पर लैंड जिहाद को अंजाम दे देगा। मगर, उसे बिहार के सासाराम की तस्वीर देखकर कानून की ऊंचे कद के सामने अपने बौनेपन का अहसास होगा।
लैंड जिहाद पर कानून का लॉक!
अब से करीब दो महीने पहले हमने बिहार में रोहतास जिले के सासाराम में लैंड जिहाद की खबर दिखाई थी। दिखाया था कि कैसे सासाराम के चंदन पहाड़ी पर सम्राट अशोक के शिलालेख पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर मजार बना दिया था। TIMES NOW नवभारत ने प्रमुखता से ये खबर दिखाई। जिसके बाद आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी ASI की टीम ने सासाराम पहुंचकर ताले में बंद सम्राट अशोक के शिलालेख को 23 साल बाद कब्जे से मुक्त कराया। यानी चाहे इंदौर का शाहरुख लैंड जिहाद को अंजाम देने की कोशिश करे या फिर साजिश बिहार के सासाराम में हो। नतीजा एक ही होगा। कानून का चाबुक चलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
जैश से जुड़े लोगों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवाद फैलाने के मामले में NIA का एक्शन, 19 जगहों पर छापेमारी
Jammu-Kashmir: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने बॉर्डर से पाकिस्तानी युवक को दबोचा
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन उतरे कई नौकरशाह, दाखिल की याचिकाएं; आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited