अगर लोकसभा ऐसे ही ठप रही तो शनिवार-रविवार को भी चलेगा सदन, ओम बिरला ने सांसदों को चेताया
अडानी विवाद, उत्तर प्रदेश के संभल में हाल की हिंसा और अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण पिछले सप्ताह लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी है।
ओम बिरला
LS Speaker Om Birla: संसद में लगातार हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सांसदों को चेतावनी दी कि यदि स्थगन के कारण सदन की कार्यवाही और बाधित होती है, तो उन्हें समय की हानि की भरपाई के लिए शनिवार और रविवार को भी सदन चलाना होगा। सरकार और विपक्षी दलों ने सोमवार को संसद में एक सप्ताह से चल रहे गतिरोध को तोड़ने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा में संविधान के 75वें वर्ष को अपनाने के अवसर पर चर्चा के लिए तारीखों की घोषणा की गई थी।
निचला सदन लोकसभा 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा करेगा, जबकि उच्च सदन राज्यसभा 16 और 17 दिसंबर को संविधान पर चर्चा करेगा। प्रश्नकाल के तुरंत बाद बिरला ने कहा, शनिवार, 14 दिसंबर को सदन की बैठक सुबह 11 बजे होगी। यदि आप स्थगन जारी रखते हैं, तो जितने दिन इसे स्थगित किया गया है, आपको शनिवार और रविवार को भी कार्यवाही में शामिल होना होगा।
उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि उन्होंने आज किसी भी स्थगन नोटिस की सूचना देने की अनुमति नहीं दी है। अडानी विवाद, उत्तर प्रदेश के संभल में हाल की हिंसा और अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण पिछले सप्ताह लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी है।
अडानी विवाद, संभल हिंसा पर हंगामा
ओम बिरला ने सोमवार को विभिन्न दलों के सदन के नेताओं के साथ बैठक की और फिर गतिरोध खत्म करने में सफलता मिली थी। विपक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए सरकार ने ऐलान किया कि लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा होगी और राज्यसभा में यह चर्चा 16 और 17 दिसंबर को होगी।
गत 25 नवंबर से आरंभ हुए संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार तक गतिरोध की स्थिति बनी हुई थी। कांग्रेस सदस्य अदाणी समूह से जुड़े मामले को उठा रहे थे, वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद संभल हिंसा के मामले पर सदन में चर्चा की मांग कर रहे थे। मंगलवार को सदन में सुचारू तरीके से कामकाज शुरू हुआ और प्रश्नकाल तथा शून्यकाल विधिवत चले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर टिप्पणी करने पर मार्क जुकरबर्ग को दिखाया आईना
स्वदेशी रूप से विकसित Nag Mk 2 का सफल परीक्षण, टैंक रोधी युद्ध में दुश्मनों के उड़ाएगी छक्के
झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में मची भगदड़, अचानक बदल गया प्लेटफॉर्म, बड़ा हादसा टला
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने करवाई पुष्पवर्षा, 'जय श्री राम' का गूंजा नारा
Yograj Singh News: पंजाब महिला आयोग ने योगराज सिंह की 'लैंगिक भेदभाव' वाली टिप्पणी पर लिया संज्ञान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited