G-20 Summit: बुलेटप्रूफ Beast में यात्रा करेंगे जो बाइडन, होगी तीन स्तर की अभूतपूर्व सुरक्षा
दुनिया की सबसे मजबूत और सुरक्षित कही जाने वाली बुलेटप्रूफ कार हर वक्त यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस की निगरानी में रहेगी।
जो बाइडन की सुरक्षा
G-20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं। बाइडन 7 सितंबर को भारत की यात्रा करेंगे। दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति कैडिलैक 'द बीस्ट' में यात्रा करेंगे, जिसे बोइंग सी -17 ग्लोबमास्टर III में अमेरिका से भारत लाया जाएगा। इस दौरान दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम होंगे।
तीन परत वाली सुरक्षा
जो बाइडन के दिल्ली दौरे के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सबसे बाहरी घेरे में अर्धसैनिक बल के जवान होंगे, दूसरी परत में भारत के विशेष सुरक्षा समूह के कमांडो होंगे और सबसे भीतरी घेरे में सीक्रेट सर्विस एजेंट होंगे।
बाइडन और अन्य अमेरिकी प्रतिनिधि आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल में रुकेंगे। कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की जांच की जाएगी, और जो लोग 14वीं मंजिल पर जाएंगे जहां जो बाइडन रहेंगे, उन्हें विशेष एक्सेस कार्ड दिए जाएंगे। इस मंजिल तक पहुंचने के लिए एक विशेष लिफ्ट लगाई जाएगी। इस होटल के करीब 400 कमरे बुक हो चुके हैं।
'बीस्ट' भारत आया
'द बीस्ट' अमेरिकी राष्ट्रपति की आधिकारिक राजकीय कार है। बिडेन कैडिलैक में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जो एक बड़े सैन्य परिवहन विमान बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर III में अमेरिका से भारत के लिए उड़ान भरेगा। दुनिया की सबसे मजबूत और सुरक्षित कही जाने वाली बुलेटप्रूफ कार हर वक्त यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस की निगरानी में रहेगी।
वायुसेना और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर दिल्ली पर नजर रखने के लिए लगातार आसमान में चक्कर लगाते रहेंगे। इन हेलीकॉप्टरों पर सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो मौजूद रहेंगे। कई जगहों पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे। दिल्ली में ऊंची इमारतों पर एनएसजी और सेना के स्नाइपर्स तैनात किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस विभिन्न देशों की अग्रिम टीमों के साथ समन्वय कर रही है और उनकी सुरक्षा जरूरतों और चिंताओं को ध्यान में रखा गया है।
भारत में जो बाइडन
कोविड-19 के लिए नेगेटिव टेस्ट के बाद बाइडन गुरुवार, 7 सितंबर को भारत का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को घोषणा की कि ऐतिहासिक बैठक के मौके पर बाइडन 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर समझौते का ऐलान हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
चीन-पाक सावधान, आ रहा है समुद्र का नया सिकंदर; सर्वेक्षण में और बढ़ेगी इंडियन नेवी की क्षमता
बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited