पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की वो हवेली जिसे बनाने में खर्च हुए 500 करोड़, देखें तस्वीरें

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की समुद्र के सामने वाली हवेली के अंदर की तस्वीरें देखिए। विशाखापत्तनम में रुशिकोंडा पहाड़ी पर बनी इस हवेली में 10 एकड़ में फैले चार विशाल ब्लॉक हैं। वहीं, अब जगन मोहन रेड्डी की ये हवेली राजनीतिक विवाद के बाद जांच के घेरे में आ गई है। आइए देखते है इस शानदार हवेली की कुछ खास फोटो...

जगन मोहन रेड्डी
01 / 04

जगन मोहन रेड्डी

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में समुद्र के किनारे रुशिकोंडा पहाड़ी पर जगन मोहन रेड्डी ने अपने लिए लग्जरी सी-फेसिंग हवेली बनवाया था। जगन मोहन रेड्डी ने ये हवेली अपने कार्यकाल के दौरान बनावाया था, जिसे जगन मोहन रेड्डी का कार्यालय और निवास माना जाता था।

रुशिकोंडा पहाड़ी
02 / 04

रुशिकोंडा पहाड़ी

जगन मोहन रेड्डी की यह आलीशान संपत्ति, जिसकी अनुमानित कीमत 500 करोड़ रुपये है, अब पर्यावरण उल्लंघन के आरोपों के चलते जांच के घेरे में आ गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रेड्डी के इस हवेली के अंदर सोने की सजावट, इटालियन मार्बल के फर्श और आलीशान साज-सज्जा सहित कई भव्य चीजें हैं।

आंध्र प्रदेश
03 / 04

आंध्र प्रदेश

जगन रेड्डी का रुशिकोंडा में बनी ये हवेली करीब 10 एकड़ में फैले चार विशाल ब्लॉकों से बनी है, जो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। इस संपत्ति में पक्की सड़कें, जल निकासी व्यवस्था, जल आपूर्ति और 100 केवी बिजली सबस्टेशन सहित व्यापक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है। इतना ही नहीं, इसमें करीब 15 लाख रुपए की कीमत वाले 200 झूमर भी लगाए गए हैं।

विशाखापट्टनम
04 / 04

विशाखापट्टनम

ऐसा दावा किया जाता है कि जगन मोहन रेड्डी के हवेली में लगाए गए बाथटब की कीमत 40 लाख रुपए है। एक-एक कमोड की कीमत करीब 10-12 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। जगन मोहन रेड्डी के इस हवेली पर तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) मानदंडों के घोर उल्लंघन के आरोप हैं। आलोचकों का ऐसा दावा है कि एस्टेट के निर्माण के लिए सुंदर रुशिकोंडा पहाड़ी के लगभग आधे हिस्से की खुदाई की गई थी, जिससे पर्यावरण संबंधी गंभीर चिंताएं पैदा हुई हैं। आधिकारिक रिकॉर्ड ऐसा बताते हैं कि केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय ने 19 मई, 2021 को मंजूरी दी थी। यह मंजूरी केवल पर्यटन विकास परियोजना के लिए थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited