दिल्ली पुलिस का एक्शन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के 14 छात्रों को हिरासत में लिया; जानें सारा माजरा

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत पर 14 छात्रों को हिरासत में लिया है। इन छात्रों पर यूनिवर्सिटी की कैंटीन में तोड़फोड़ का आरोप है। आपको बताते हैं कि आखिर छात्रों ने हिंसक प्रदर्शन क्यों किया।

Delhi Police

दिल्ली पुलिस

Jamia Millia Islamia: दिल्ली पुलिस ने सुबह तड़के 6 बजे जामिया यूनिवर्सिटी के 14 छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर हिरासत में लिया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान यूनिवर्सिटी की कैंटीन बंद कर दी थी और उसके बाहर बैठकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और कल कैंटीन के बाहर तोड़ फोड़ भी की थी।

छात्रों ने क्यों किया हिंसक प्रदर्शन?

जामिया में साल 2019 में हुई पुलिस फायरिंग के विरोध मे 2 PHD छात्र उसकी बरसी मनाना चाहते थे, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसकी इजाजत नहीं दी थी। जिसके बावजूद ये छात्र अपने अन्य साथियों के साथ कार्यक्रम कर रहे थे, जिसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से इन्हें कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) दिया गया था। जिसका संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद यूनिवर्सिटी इन छात्रों के खिलाफ एक्शन लेने के मूड में थी, जिसके बाद इन छात्रों ने वहां हिंसक प्रदर्शन किया।

दिल्ली पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लिया

प्रदर्शन के दौरान इन छात्रों यूनिवर्सिटी के ही मेवाती छात्र संघठन के छात्रों से 2 दिन पहले मारपीट भी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की थी। फिलहाल इन 14 छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आज यूनिवर्सिटी परिसर से बाहर कर पुलिस को सौप दिया और पुलिस ने अभी इन्हें हिरासत में लिया। पुलिस यूनिवर्सिटी में नहीं गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited