Latest Delhi News: सीएम केजरीवाल के घर पर फिर दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की दस्तक, जानें क्या है माजरा

Delhi Police At CM Residence : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का दल विधायक ‘खरीद-फरोख्त’ मामले की जांच में शामिल होने का नोटिस देने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचा। माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल और मंत्री आतिशी की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है।

Arvind Kejriwal Delhi Police Crime Branch

अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम।

Delhi Crime Police At CM Arvind Kejriwal's residence: दिल्ली पुलिस का एक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास किए जाने संबंधी आरोपों की जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस देने के लिए शनिवार सुबह उनके आधिकारिक आवास पहुंचा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

केजरीवाल के आवास पर फिर पहुंची दिल्ली पुलिस(Delhi Police on Arvind Kejriwal's House)

अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व वाला दल उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर पहुंचा। अपराध शाखा की टीम शुक्रवार शाम को भी केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची थी। सूत्रों ने कहा कि उन्हें कल शाम को नोटिस नहीं दिया जा सका क्योंकि केजरीवाल के आवास पर अधिकारियों ने इसे लेने से इनकार कर दिया था और आतिशी भी आवास पर मौजूद नहीं थीं।

बता दें, आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर 7 विधायकों को 25-25 करोड़ में खरीदने का आरोप लगाया था। इसी मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी को भी जांच में शामिल होने का नोटिस दिया जाएगा।

भाजपा पर लगाया था आरोप, जानें पूरा विवाद

आतिशी ने ही बीते सोमवार को मीडिया के सामने बयान देकर भाजपा पर आरोप लगाया था और कहा था कि समय आने पर सबूत भी देंगे। आतिशी ने इस पूरे मामले को ऑपेरशन लोटस 2.0 का नाम दिया था। दरअसल इससे पहले भी बीजेपी पर आम आदमी पार्टी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगा चुकी है। गौरतलब है कि इस बाबत आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता शेर सिंह डागर का एक स्टिंग भी जारी किया था। इसके बाद बीजेपी ने शेर सिंह डागर को पार्टी से निकाल दिया था।

भाजपा नेताओं की मांग पर क्राइम ब्रांच करेगी जांच

आम आदमी पार्टी के दोबारा आरोप लगाने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रमेश बिधूड़ी, सांसद प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी समेत अन्य नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच की मांग की थी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बीजेपी नेताओं की मांग पर पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है।

आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास करने संबंधी अरविंद केजरीवाल और मंत्रिमंडल में उनकी सहयोगी आतिशी के दावे की जांच के सिलसिले में उन्हें नोटिस तामील करने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम शुक्रवार को दोनों नेताओं के आधिकारिक आवास पर गई थी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। बताया गया कि दिल्ली पुलिस ‘आप’ के दोनों नेताओं को नोटिस नहीं सौंप सकी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited