Chhattisgarh News: दो दशक बाद पुनर्जीवित हुआ उप स्वास्थ्य केंद्र पोटाली, WHO ने माना बड़ी उपलब्धि
Chhattisgarh News: आईईडी हमले और जनप्रतिनिधि की हत्या के बावजूद परियोजना पूरी हुई, डब्ल्यूएचओ और सरकार की साझेदारी से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा बदलाव हुआ।

उप स्वास्थ्य केंद्र पोटाली
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पोटाली में नक्सली हिंसा के चलते लगभग 20 वर्षों से ठप स्वास्थ्य सुविधाएं फिर से बहाल हो गई है। दुरूह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र पोटाली के पूरी तरह से कार्यशील होने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में रेखांकित किया है।
भारत सरकार के अस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम, छत्तीसगढ़ सरकार की नियाद नेल्लानार योजना और डब्ल्यूएचओ इंडिया के सहयोग से इसे एक आयुष्मान भारत - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। यह केंद्र अब तीन गांवों के 2,583 निवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में छह बेड का वार्ड के साथ ही एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी और 26 आशा कार्यकर्ताओं को (मितानिन) तैनात किया गया है।
पोटाली में उप स्वास्थ्य केंद्र 2003 में बनाया गया था
पोटाली में उप स्वास्थ्य केंद्र 2003 में बनाया गया था, लेकिन नक्सलियों की धमकियों के कारण इसे कभी चालू नहीं किया जा सका। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं 10 किमी दूर किकरी पारा गांव के एक अस्थायी केंद्र से संचालित की जा रही थीं, जिससे ग्रामीणों, विशेष रूप से महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। 2021 में सरकार ने इसे आयुष्मान भारत - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का फैसला किया और विश्व स्वास्थ्य संगठन इंडिया ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने महापौर प्रत्याशियों की घोषणा की, जानें किसे कहां से मिला टिकट
हालांकि, अप्रैल 2023 में अरनपुर में आईईडी विस्फोट में 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत के बाद निर्माण कार्य रुक गया और ठेकेदारों ने डर के कारण काम बंद कर दिया। इसके बाद नवंबर 2023 में जब इसे दोबारा शुरू करने की कोशिश की गई, तो परियोजना का नेतृत्व कर रहे जनपद पंचायत के पूर्व सदस्य जोगा राम की हत्या कर दी गई, जिससे विकास कार्य एक बार फिर बाधित हो गया।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के मजबूत इरादों के चलते इस परियोजना को पुनः गति मिली
स्थानीय निवासियों, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के मजबूत इरादों के चलते इस परियोजना को पुनः गति मिली और अंततः 1 जनवरी 2025 को यह स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से चालू हो गया। उद्घाटन के बाद गांव की सरपंच ललिता मांडवी ने कहा, 'हम इस स्वास्थ्य केंद्र के लिए वर्षों से इंतजार कर रहे थे। अब महिलाओं को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।' वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ऋतु कुंजाम ने कहा, 'अब स्वास्थ्य सेवाएं सुगम हो गई हैं और गुणवत्तापूर्ण इलाज संभव होगा।'
उप स्वास्थ्य केंद्र पोटाली का दोबारा खुलना दिखाता है कि जब सरकार, स्थानीय लोग और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं साथ काम करती हैं, तो मुश्किल इलाकों में भी अच्छी सुविधाएं मिल सकती हैं। भारत सरकार की अस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम और छत्तीसगढ़ सरकार की नियाद नेल्लानार योजना की मदद से यह संभव हुआ, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन इंडिया ने भी सहयोग किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

नागपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 2 लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

फिर आकाश आनंद की कुर्सी पर तलवार लटका गईं मायावती? बोलीं BSP प्रमुख-उत्तराधिकारी वो जो कांशीराम के शिष्य जैसा होगा

Delhi Stampede: ज्यादातर शवों के सीने और पेट में थीं चोटें, दम घुटने से हुई मौतें- आरएमएल अस्पताल

मध्य रेलवे ने महाकुंभ को लेकर बढ़ाई विशेष ट्रेने, अधिकारी बोले- 'यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता'

रेल मंत्री ने इस्तीफा देने के बजाए लीपापोती शुरू कर दी; कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर किए तीखे प्रहार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited