'जिंदा नहीं रहने चाहिए Tipu Sultan के समर्थक', कर्नाटक BJP चीफ का बयान- खदेड़ कर वंशजों को पहुंचा दें जंगल
दरअसल, दक्षिण भारतीय सूबे कर्नाटक में मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान का मुद्दा लंबे समय से सियासी हलकों में रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल 2018 में सूबे के चुनावों में टीपू सुल्तान बनाम हनुमान का विवाद को हवा दी थी।
कर्नाटक बीजेपी इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने टीपू सुल्तान से जुड़ा बयान दिया है। (फाइल)
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने भड़काऊ भाषण दिया है। उन्होंने कहा है कि 18वीं सदी में मैसूर के शासक टीपू सुल्तान को "मानने वालों और समर्थकों को लोगों को मार देना" चाहिए। टीपू के वंशज को खोज-खोज कर जंगलों में भेज दिया जाना चाहिए।
कोप्पल जिला के येलाबुर्गा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा- हम भगवान राम और हनुमान को मानने वाले हैं। हम उनकी पूजा करते हैं और उन्हीं के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था रखते हैं। हम टीपू के वंशज थोड़ी न हैं। चलिए, टीपू के वंशजों को उनके घर वापस भेजते हैं।
बकौल खटील, "मैं यहां लोगों से पूछूंगा कि आप भगवान हनुमान की पूजा करेंगे या फिर टीपू को मानेंगे...क्या आप टीपू के समर्थकों को जंगलों में भेजेंगे? जरा, सोचिए इस बारे में। आपको क्या लगता है कि इस सूबे को भगवान हनुमान के समर्थक चाहिए या फिर टीपू के वंशज? मैं एक चैलेंज देता हूं- जो भी टीपू के कट्टर समर्थक हैं, उन्हें इस धरती पर जिंदा न रहने दें।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
भारत-नेपाल पर्यटन मीट 2024 की पहली बैठक आयोजित, टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल
'पप्पू फेल हो गया...' ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व के प्रयास पर BJP नेता अनिल विज ने साधा निशाना
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited