मध्य रेलवे ने महाकुंभ को लेकर बढ़ाई विशेष ट्रेने, अधिकारी बोले- 'यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता'
Mahakumbh: महाकुंभ के लिए यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की अतिरिक्त तैनाती की गई है। अगर जरूरत पड़ी तो प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी।

मध्य रेलवे ने महाकुंभ को लेकर बढ़ाई विशेष ट्रेनें
Mahakumbh: महाकुंभ के लिए यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी(सीपीआरओ) स्वप्निल नीला ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। स्टेशनों पर अधिक टिकट काउंटर बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को टिकट लेने में कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, सहायता के लिए विशेष डेस्क काउंटर भी स्थापित किए गए हैं ताकि जरूरतमंद यात्रियों को तुरंत सहायता मिल सके।
सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की अतिरिक्त तैनाती की गई है। अगर जरूरत पड़ी तो प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी, ताकि स्टेशनों पर भीड़ को सीमित किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि यात्रियों को सही समय पर उनकी ट्रेनों की जानकारी मिल सके, इसके लिए लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 500 अतिरिक्त कर्मचारियों को विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किया है। जहां भी भीड़ अधिक हो रही है, वहां अतिरिक्त स्टाफ को तुरंत बुलाया जा रहा है।
आठ और ट्रेनों का संचालन शुरू
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी(सीपीआरओ) स्वप्निल नीला ने कहा कि मध्य रेलवे ने महाकुंभ के लिए अलग-अलग स्टेशनों से अब तक करीब 42 विशेष ट्रेनें चलाई हैं। इसके अलावा, 40 से 45 ट्रेनें ऐसी हैं जो पहले से ही महाकुंभ के यात्रियों को लेकर जाती हैं। अन्य रेलवे जोनों से आने वाली करीब 20 ट्रेनें भी मध्य रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरती हैं, जिनके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, शुरू में 34 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं, लेकिन अब आठ और ट्रेनें बढ़ा दी गई हैं। अन्य रेलवे जोनों से आने वाली ट्रेनों के लिए भी मध्य रेलवे के स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

फिर मुश्किल में सत्येंद्र जैन, CCTV कैमरे लगाने के मामले में ACB ने दर्ज किया केस

सुप्रीम कोर्ट ने दिया अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जोर, मीडिया की आजादी को लेकर कही अहम बात

नागपुर में दंगाइयों ने महिला पुलिसकर्मी से की छेड़छाड़, DCP की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला, संवेदनशील इलाकों में भारी सुरक्षा

'Welcome back! अर्थ मिस्ड यू...', भारतवंशी सुनीता विलियम्स की वापसी पर बोले PM मोदी

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में आज अदालत में अहम सुनवाई, हिंदू पक्ष को न्याय की उम्मीद, जानिए क्या कहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited