पाकिस्तान हमें नहीं कर रहा कॉपी, PM मोदी अपना रहे PAK मॉडल...कांग्रेस के राशिद अल्वी ने समझाया ऐसे
बकौल अल्वी, "मैं तो हमेशा से कहता आ रहा हूं कि जो पाक का पैटर्न (विपक्ष के खात्मे से जुड़ा हुआ) है...वही काम भारत में हमारे पीएम कर रहे हैं। उन्होंने पाक मॉडल अपनाया है। सारे विपक्ष को वह परेशान कर रहे हैं और विपक्ष को खत्म कर देना चाहते हैं, जो कि मुमकिन नहीं है।"
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने कहा है पाकिस्तान हमारे हिंदुस्तान को कॉपी नहीं कर रहा है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के मॉडल को अपना रहे हैं। उन्होंने यह टिप्पणी कार्ति पी चिदंबरम के उस ट्वीट के बाद की, जिसमें पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के बेटे ने कहा था कि प्रमुख विपक्षी नेता को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए पाकिस्तान भारत के मॉडल का अनुसरण कर रहा है।
शनिवार (पांच अगस्त, 2023) को देश की राजधानी दिल्ली में उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा- पाकिस्तान, इंडिया मॉडल नहीं अपना रहा है। पीएम मोदी वहां का मॉडल अपना रहे हैं। पाक का तो इतिहास रहा है कि जिया-उल-हक ने जुल्फिकार भुट्टो को फांसी की सजा दी। दूसरे जनरल मुशर्रफ आए तो नवाज शरीफ को उन्होंने देश से विदेश भेज दिया और अब इमरान खान को गिरफ्तार करा दिया।
बकौल अल्वी, "मैं तो हमेशा से कहता आ रहा हूं कि जो पाक का पैटर्न (विपक्ष के खात्मे से जुड़ा हुआ) है...वही काम भारत में हमारे पीएम कर रहे हैं। उन्होंने पाक मॉडल अपनाया है। सारे विपक्ष को वह परेशान कर रहे हैं और विपक्ष को खत्म कर देना चाहते हैं, जो कि मुमकिन नहीं है।"
दरअसल, कार्ति का पाक के संदर्भ में ट्वीट ऐसे वक्त पर आया जब शनिवार को पड़ोसी मुल्क पाक में पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार कर लिए गए। भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें दोषी पाया गया और तीन साल जेल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया। कोर्ट के इस फैसले के बाद खान पांच साल तक कोई भी सार्वजनिक पद पर आसीन नहीं हो सकेंगे। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
एक भारत, श्रेष्ठ भारत से लेकर परिवारवाद और संविधान सम्मान तक… PM मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited