बंगाल में TMC को लगा बड़ा झटका, धूपगुड़ी उपचुनाव से दो दिन पहले भाजपा में शामिल हुई पूर्व विधायक मिताली रॉय
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर मंगलवार को होने वाले उपचुनाव से पहले क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक मिताली रॉय रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। रॉय ने 2016 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी के टिकट पर जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी सीट पर जीत दर्ज की थी।
भाजपा में शामिल हुईं धूपगुड़ी की पूर्व टीएमसी विधायक मिताली रॉय
पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बड़ा झटका लगा है। धूपगुड़ी उपचुनाव से दो दिन पहले वहां की पूर्व विधायक और टीएमसी नेता मिताली रॉय भाजपा में शामिल हो गई है। मिताली के भाजपा में शामिल होने के बाद से टीएमसी के लिए यह उपचुनाव कठिन हो गया है।
मंगलवार को मतदान
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर मंगलवार को होने वाले उपचुनाव से पहले क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक मिताली रॉय रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। रॉय ने 2016 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी के टिकट पर जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी सीट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, 2021 के विधानसभा चुनावों में वह भाजपा के बिष्णु पद रॉय के हाथों यह सीट गंवा बैठी थीं। बिष्णु पद रॉय का 25 जुलाई को निधन होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया। धूपगुड़ी में उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार को होगा, वोटों की गिनती आठ सितंबर को की जाएगी।
टीएमसी पर बोली हमला
रॉय भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, जलपाईगुड़ी से सांसद जयंत रॉय, डाबग्राम-फूलबाड़ी से विधायक शिखा चटर्जी और जिला इकाई के प्रमुख बापी गोस्वामी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। उन्होंने कहा- "मैं टीएमसी में काम नहीं कर पा रही थी। मैं भारी मानसिक दबाव से गुजर रही थी। मैं धूपगुड़ी उपचुनाव के लिए प्रचार नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे इसके लिए मजबूर किया जा रहा था। मैं भाजपा से जुड़ी, क्योंकि पार्टी केंद्र में सत्ता में है, जिससे मुझे क्षेत्र के विकास और लोगों की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी।"
कौन-कौन है मैदान में
टीएमसी ने धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए कॉलेज के प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने 2021 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की पत्नी तापसी रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने लोक गायक ईश्वर चंद्र रॉय पर भरोसा जताया है। उपचुनाव में कांग्रेस माकपा उम्मीदवार रॉय का समर्थन कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आप वर्तमान की बात करिए, सारी जिम्मेदारी नेहरू की है क्या...? अपने पहले ही भाषण में प्रियंका गांधी ने दिखाए तल्ख तेवर
'कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए', RSS प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान को नितिन गडकरी ने सही ठहराया
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पूरे देश में मनेगा सुशासन दिवस, भाजपा ने की तैयारी
Allu Arjun News: पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया
'एक पार्टी ने की संविधान को 'हाईजैक' करने की कोशिश...' संसद में बोले राजनाथ सिंह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited