जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना ने घुसपैठ की नाकाम, रात भर के ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर
उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सचिन्द्र कुमार ने दो आतंकवादियों को ढेर करने और पुंछ में युद्ध जैसे भंडार की बरामदगी में त्वरित कार्रवाई और सटीक क्रियान्वयन के लिए व्हाइट नाइट कोर की सराहना की।

पुंछ में दो आतंकी ढेर (File photo)
Two LeT Terrorists Killed in Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना के जवानों ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादी मुठभेड़ में मार गिराए। सेना ने बताया कि यह घटना गुरुवार को पुंछ जिले के खारी करमारा इलाके में हुई और आज दोपहर अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा था।
ऑपरेशन रात भर जारी रहा, दो आतंकी ढेर
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कल रात पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादी गतिविधि का पता चला। सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर तेजी से हमला किया, जिससे तीव्र और भारी गोलीबारी शुरू हो गई। सेना ने कहा कि ऑपरेशन रात भर जारी रहा, जिससे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। इसमें कहा गया है कि क्षेत्र की अब तक की तलाशी में कई हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सचिन्द्र कुमार ने दो आतंकवादियों को ढेर करने और पुंछ में युद्ध जैसे भंडार की बरामदगी में त्वरित कार्रवाई और सटीक क्रियान्वयन के लिए व्हाइट नाइट कोर की सराहना की। सेना कमांडर ने एक्स पर कहा, भारतीय सेना जम्मू और कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।
दोनों आतंकी पाकिस्तानी
अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से दोनों आतंकवादियों के शव बरामद किए गए और शुरुआती जांच से पता चला कि वे प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े थे। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन एके असॉल्ट राइफलें और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो पाई है लेकिन माना जा रहा है कि वे पाकिस्तानी नागरिक थे। (पीटीआई)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

Chatori Rajani: मशहूर फूड कंटेंट क्रिएटर 'चटोरी रजनी' के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

बुधवार को कांग्रेस की बड़ी मीटिंग! महासचिवों और प्रभारियों के साथ आलाकमान की बैठक

राहुल गांधी को बड़ी राहत! मानहानि मामले में पुणे की कोर्ट ने पेशी से दी स्थायी छूट

Rape News: कोलकाता में 7 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को 'मौत की सजा'

Gutkha Ban: इस राज्य में भूल जाइए 'गुटखे' और 'पान मसाले' का शौक! सरकार ने कर दिया बैन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited