Air India Emergency Landing: थाईलैंड में हुई एयर इंडिया के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, जांच जारी

Air India Emergency Landing: एयर इंडिया की फ्लाइट की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि आपातकालीन योजना के अनुरूप यात्रियों को विमान, उड़ान संख्या एआई 379 से बाहर निकाल लिया गया।

air india thai

थाईलैंड में एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (फोटो- Air india)

Air India Emergency Landing: एयर इंडिया की एक फ्लाइट की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। एक एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सुरक्षा अलर्ट के बाद दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट फुकेत में लैंड हुई। एअर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ विमान से उतार दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां यात्रियों और सामान दोनों की जांच कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- माधवराव सिंधिया, संजय गांधी, वाईएस राजशेखर रेड्डी और अब विजय रूपाणी...भारत के वो नेता जिन्होंने हवाई हादसे में गंवाई जान

जांच जारी

अधिकारी ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और फुकेत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अनिवार्य सुरक्षा जांच से गुजर रहा है। एयरबस ए320 नियो विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल सका है। अधिकारी ने बताया, ‘‘ उड़ान के कुछ ही देर बाद सुरक्षा अलर्ट मिला जिसके बाद पायलट ने विमान को फुकेट की ओर ही मोड़ लिया।’’

दिल्ली आ रही थी ये प्लेन

उड़ानों की आवाजाही संबंधी जानकारी मुहैया कराने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24’ के अनुसार विमान संख्या ‘एआई 379’ ने फुकेट से 9.30 बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरी थी और इसे 12.40 बजे (स्थानीय समय) दिल्ली उतरना था। वेबसाइट के अनुसार विमान 11.46 (स्थानीय समय) बजे फुकेट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस उतर गया।

एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स डायवर्ट

बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि ईरान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं और कुछ फ्लाइट्स को वापस भेजा जा रहा है। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव और क्षेत्र में एयरस्पेस को लेकर अनिश्चितताओं के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई। एयर इंडिया ने प्रभावित उड़ानों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि कौन-सी उड़ानों का रूट बदला गया है और कौन-सी उड़ानें वापस लौट रही हैं। एआई130 – लंदन हीथ्रो-मुंबई (वियना की ओर परिवर्तित); एआई102 – न्यूयॉर्क-दिल्ली (शारजाह की ओर परिवर्तित); एआई116 – न्यूयॉर्क-मुंबई (जेद्दा की ओर परिवर्तित); एआई2018 – लंदन हीथ्रो-दिल्ली (मुंबई की ओर परिवर्तित गया; एआई129 – मुंबई-लंदन हीथ्रो (मुंबई वापस लौट रही है); एआई119 – मुंबई-न्यूयॉर्क (मुंबई वापस लौट रही है); एआई103 – दिल्ली-वाशिंगटन (दिल्ली वापस लौट रही है); एआई106 – नेवार्क-दिल्ली (दिल्ली वापस लौट रही है); एआई188 – वैंकूवर-दिल्ली (जेद्दाह की ओर परिवर्तित); एआई101 – दिल्ली-न्यूयॉर्क (फ्रैंकफर्ट/मिलान की ओर परिवर्तित); एआई126 – शिकागो-दिल्ली (जेद्दाह की ओर परिवर्तित); एआई132 – लंदन हीथ्रो-बेंगलुरु (शारजाह की ओर परिवर्तित); एआई2016 – लंदन हीथ्रो-दिल्ली (वियना की ओर परिवर्तित); एआई104 – वाशिंगटन-दिल्ली (वियना की ओर परिवर्तित); एआई190 – टोरंटो-दिल्ली (फ्रैंकफर्ट की ओर परिवर्तित); और एआई189 – दिल्ली-टोरंटो ( दिल्ली वापस लौट रही है)।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited