नींद की कमी होने पर शरीर देता है ये 3 संकेत, नजरअंदाज करने से सेहत पर आ जाएगी बड़ी मुसीबत
Symptoms of lack of Sleep: नींद हमारी सेहत के लिए काफी जरूरी होती है। इसलिए इसकी कमी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। यदि आप रोजाना कम से कम 7 घंटे की नींद नहीं ले पा रहे हैं, तो आपको इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। जी हां इसके साथ ही नींद की कमी होने पर शरीर ये खास तरह के संकेत देने लगता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

symptoms of lack of sleep
नींद न केवल हमारे मानसिक बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी जिम्मेदार होती है। इसलिए कहा जाता है कि एक वयस्क व्यक्ति को रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए। लेकिन आज भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के दबाव के चलते लोगों की रातों की नींद गायब हो चुकी है। जिसका असर उनकी मेंटल हेल्थ के साथ उनकी फिजिकल हेल्थ पर भी देखने को मिलता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे नींद की कमी होने पर आपका शरीर आपको खास 3 तरह के संकेत देने लगता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
डार्क सर्कल
यदि आप रोजाना भरपूर नींद नहीं ले पा रहे हैं, तो इसका सबसे पहला असर आपको अपनी आंखों पर देखने को मिलेगा। आंखों के नीचे पड़े काले रंग के घेरे जिन्हें डार्क सर्कल कहा जाता है। नींद की कमी का एक बड़ा संकेत हैं। लगातार आंखें खुली रखने से आपकी आंखों की ओर खून का प्रवाह स्लो हो जाता है। जिससे आंखों के आसपास की स्किन डार्क होने लगती है।
लगातार थकान होना
यदि आपको बिना किसी कारण लगातार थकान रहने लगी है, तो ये नींद की कमी की ओर इशारा करता है। जी हां काम करने में आलस आना और शरीर की एनर्जी खत्म महसूस होना नींद की कमी का एक बड़ा संकेत है। यदि आप ऐसा महसूस कर रहे हैं, को आपको अपनी नींद की की टाइमिंग बढ़ानी चाहिए।
वजन का घटना या बढ़ना
यदि आप नींद कम लेते है तो इससे आपको वजन बढ़ने या घटने की समस्या हो सकती है। जी हां नींद की कमी आपको हार्मोनल इंबैलेंस का शिकार बना सकती है। जिससे आपको भूख ज्यादा या कम हो सकती है। ज्यादा भूख लगने से आपको वजन बढ़ने और कम होने से वजन कम होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

सर्वाइकल के दर्द से हैं परेशान तो रोज करें ये 3 एक्सरसाइज, पूरी तरह ठीक होगा अहसनीय दर्द

नींद नहीं आने की समस्या का दवा से बेहतर इलाज है ये एक्सरसाइज, नई रिसर्च में भी हुआ दावा

Explained: क्या हैं शुगर और ऑयल बोर्ड, क्या बताएंगे ये, जानें इनसे जुड़ी सारी डिटेल

वेट लॉस के लिए करनी है इंटरमिटेंट फास्टिंग, तो पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

फैटी लिवर में कैसा हो डाइट प्लान, खाने की ये 5 चीजें साफ करेंगी लिवर पर जमा फैट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited