COVID 19 की पहली नेजल वैक्सीन iNCOVACC को मिली मंजूरी, इन लोगों को मिलेगी बूस्टर डोज
COVID IntraNasal Vaccine iNCOVACC: कोविड की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC को आपातकालीन स्थिति में मंजूरी मिल गई है। इस वैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल ने बनाया है। इस नेजल वैक्सीन की कीमत बेहद कम है। इसके इस्तेमाल के लिए सुई की जरूरत नहीं होती है। जानिए वैक्सीन से जुड़ी अपडेट।
Intra Nasal Vaccine
- नेजल वैक्सीन को आपातकाली इस्तेमाल के लिए मंजूरी।
- नेजल वैक्सीन की कीमत बेहद कम है।
- क्लिनिकल ट्रायल फेज 1, 2 और 3 परीक्षण किया गया।
मुंबई. दुनिया की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC को जल्द ही प्राथमिक और हेट्रोलॉगस बूस्टर डोज के लिए अनुमति मिल गई है। फिलहाल इसे 18 साल और उससे ज्यादा लोगों के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि इस नेजल वैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी ने बनाया है। इस वैक्सीन को नेजल ड्रॉप के जरिए दिया जाएगा।
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने सोमवार को बताया कि नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC (BBV154) को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए आपातकालीन स्थिति में सीमित मात्रा में हेट्रोलॉगस बूस्टर डोज के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। वैक्सीन कैंडिडेट्स का क्लिनिकल ट्रायल के फेज 1, 2 और 3 परीक्षण किया गया। नेजल वैक्सीन की कीमत बेहद कम है। ये मध्यम आय वाले देशों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
नहीं होगी सुई की जरूरत
iNCOVACC को वाशिंगटन यूनिवर्सिटी, सेंट लुइस के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक भारत बायोटेक ने डीजीसीआई से हेट्रोलॉगस बूस्टर के लिए आवेदन किया था। इसे एडिनोवाइयर वेक्टर प्रणाली के जरिए बनाया गया है। इसके बाद प्रीक्लिनिकल स्टडी की गई थी। ये एक नॉन इनवेसिव वैक्सीन है, यानी इसमें सुई की जरूरत नहीं होती है। यह नेजल वैक्सीन बड़ी मात्रा में शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली बना सकती है। ये कोरोना वायरस को शरीर में आने और फैलने से रोकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंट्रानेजल वैक्सीन में लाना बेहद आसान होती है। इसका इस्तेमाल घर में भी किया जा सकता है। इस वैक्सीन में सुई की जरूरत नहीं होती है, इस कारण संक्रमण और वैक्सीनेशन के बाद होने के बाद दर्द से मुक्ति मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
वेट लॉस से कोलेस्ट्रॉल कम करने में रामबाण है सेब से बना ये खट्टा रस, गलत तरीके से पिया तो होगा नुकसान, ये है सही तरीका
ठंड बढ़ते ही बंद होने लगी नाक, गंभीर हो रही साइनस की समस्या तो तुरंत अपनाएं ये सरल उपाय, खुलकर आएगी सांस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited