Corona Variant BA.2.86: कोरोना के नए वेरिएंट BA.2.86 से हड़कंप, जानें पहले से कितने अलग हैं लक्षण, भारत के लिए कितना खतरनाक

Covid-19 BA 2.86 Pirola Variant Symptoms, Treatment: दुनियाभर में तबाही मचा चुके कोरोनावायरस के नए वेरिएंट BA 2.86 पिरोला ने दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। कोरोना के नए वेरिएंट के लक्षण काफी अलग हैं। जानें कोरोना का नया वेरिएंट पिरोला कितना खतरनाक है और इसके लक्षण क्या हैं।

Corona Variant BA.2.86

Corona Variant BA.2.86

Covid-19 BA 2.86 Pirola Variant: दुनियाभर में तबाही मचा चुका कोरोना अब नए रूप में सामने आया है। वैज्ञानिक इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि आने वाले समय में संक्रमण की एक लहर आ सकती है। दुनियाभर में तबाही मचा चुके कोरोनावायरस के नए वेरिएंट BA 2.86 पिरोला ने दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। भले ही कोरोना का कहर पूरी दुनिया में अब थम चुका है लेकिन आए दिन दुनिया के अलग-अलग देशों में इसके नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं। कुछ समय पहले ब्रिटेन में कोविड 19 के नए वेरिएंट एरीस (EG.5.1 ) ने दस्तक दी और अब कोरोना का नया वेरिएंट BA 2.86 पिरोला सामने आया है। कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जानें कोरोना का नया वेरिएंट पिरोला कितना खतरनाक है और इसके लक्षण क्या हैं।

पता चला है कि बीए.2.86 वैरिएंट में 30 से ज्यादा म्यूटेशन हुए हैं। इससे ये बहुत संक्रामक हो गया है। वैज्ञानिकों इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस वायरस की सतह पर एक मॉलिक्यूल होता है, जो हमारी कोशिकाओं में चाबी की तरह काम करता है। यह वेरिएंट शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को ये चकमा दे रहे हैं। कोरोना वैक्सीन के डोज लेने वाले लोगों को भी नए वैरिएंट्स ने मरीज बनाया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बीते 17 अगस्त को बीए.2.86 पर ज्यादा ध्यान देने के लिए सभी से कहा है।

कोविड वैरिएंट पिरोला BA 2.86 के लक्षण क्या हैं?

  • गले में खराश और सूखी खांसी
  • नाक बहना और नाक बंद होना
  • छींक आना
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गंध-सुगंध और टेस्ट न आना

कोविड वेरिएंट पिरोला से कैसे करें बचाव

कोरोना का नया वेरिएंट पिरोला काफी खतरनाक है। इससे बचाव के लिए उन सभी गाइडलाइन्स का पालन जरूरी है जो हमने लॉकडाउन के दौरान की थीं। इस नए कोविड वेरिएंट से खुद को बचाने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें। इसके अलावा लक्षण दिखाई देने पर परिवार से अलग हो जाएं और डॉक्टर से तत्काल दवा लें। बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited