दूध में कौन सी हल्दी मिलाकर पीना चाहिए, किस तरह की Turmeric देती है ज्यादा फायदा
Best turmeric for milk: हल्दी वाला दूध पीने के बहुत से फायदे होते हैं। अक्सर ही आपकी मम्मी-दादी ने दर्द या थकान वाली स्थिति में हल्दी दूध का नुस्खा अपनाया ही होगा। हालांकि सवाल ये है कि, दूध के साथ मिलाकर पीने के लिए बेस्ट हल्दी कौन सी होती है, और किससे सबसे ज्यादा फायदा होता है। विस्तार से जानें दूध संग पीने के लिए सबसे अच्छी हल्दी।
Which turmeric is best, haldi doodh benefits, raw turmeric powder haldi (1)
Haldi Doodh benefits best turmeric for milk: अक्सर बदन दर्द, थकान या सर्दी-जुकाम जैसी स्थिति में हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती है। बेशक हल्दी और दूध का रामबाण कॉम्बिनेशन आयुर्वेद में भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। अच्छी नींद, शरीर की मरम्मत, बेहतर इम्यूनिटी और चेहरे के ग्लो आदि के लिए भी दूध में हल्दी मिलाकर पीना बहुत अच्छा माना जाता है।हालांकि अब सवाल ये है कि, अत्यधिक फायदे के लिए दूध संग पाउडर वाली या फिर कच्ची हल्दी में से कौन सी वाली हल्दी मिलाकर पीना सबसे बेस्ट होता है। यहां जाने कि आखिर कौन सी हल्दी सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है, और हल्दी दूध का सेवन कैसे करना सही होता है।
ये भी पढ़ें: केसर वाला दूध पीने के फायदे
संबंधित खबरें
दूध में कौन सी हल्दी मिलाएं? Which Turmeric to add in Milk
हल्दी वाला दूध पीना है, लेकिन इस बात को लेकर मन में सवाल हैं कि दूध संग मिलाकर पीने के लिए कौन सी वाली हल्दी एकदम बेस्ट होती है। क्या आपको कच्ची हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए या पाउडर वाली हल्दी से काम चलाया जा सकता है। तो ऐसे में अगर आप ज्यादा फायदे खोज रहे हैं, तो रिपोर्ट्स के अनुसार कच्ची हल्दी का सेवन आपके लिए ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता है। दूध, शेक, स्मूदी या अचार जैसी चीजे जिन्हें आपको कच्चा पीना या खाना होता है। उसमें कच्ची वाली हल्दी का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। वहीं सब्जी, दाल आदि बनाने में हल्दी का पाउडर काफी ही रहता है। इसी के साथ साथ कच्ची हल्दी में बिना किसी दो राय के ज्यादा गुण होते हैं, क्योंकि वो पूरी तरह से नेचुरल होती है।
दूध में कच्ची हल्दी कैसे इस्तेमाल करें, Turmeric Milk from Kacchi Haldi
रामबाण फायदों के लिए आपको दूध के साथ कच्ची ताजी कीसी हुई हल्दी को पीना चाहिए। हल्दी दूध बनाने के लिए आपको केवल कच्ची हल्दी या उसकी जड़ को दूध में कुछ मिनटों के लिए उबाल लेना होगा। एक बार जब दूध उबल जाए, तो उसे तुरंत छानने के बजाय आप उसे कुछ देर के लिए गैस बंद करने ठंडा होने दें। इस समय में हल्दी के सारे पौष्टिक गुण आपके दूध में आ जाएंगे। और बस कुछ देर बार आप कच्ची हल्दी को छान कर गर्मा गरम दूध मे शक्कर, गुड या शहद ड़ालकर पी सकते हैं।
कच्ची हल्दी के फायदे, Benefits of raw turmeric
- सूजन में मददगार
- आर्थराइटिस में सहायक
- एंजाइटी
- किडनी की सेहत के लिए असरदार
- एक्सरसाइज के बाद शरीर दर्द से राहत
- डाइजेशन में सुधार
- खून साफ करने में मददगार
- ब्लड शुगर कंट्रोल में रखता है
आपको भी बेशक ही आज से दूध में कच्ची हल्दी मिलाकर पीना ही चाहिए। हालांकि हल्दी का पाउडर भी अगर आपने खुद घर में कुटकर बनाया है, तो दूध में उसका उपयोग करना भी अच्छा हो सकता है। बाजार वाली पाउडर की हल्दी में नेचुरल गुण और लाभ होने की गारंटी नहीं ली जा सकती है। इसी के साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि ज्यादा हल्दी खाने से भी शरीर को ब्लोटिंग या एसिडिटी की शिकायत हो सकती है। इसलिए हर चीज नियमित मात्रा में ही करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
वेट लॉस से कोलेस्ट्रॉल कम करने में रामबाण है सेब से बना ये खट्टा रस, गलत तरीके से पिया तो होगा नुकसान, ये है सही तरीका
ठंड बढ़ते ही बंद होने लगी नाक, गंभीर हो रही साइनस की समस्या तो तुरंत अपनाएं ये सरल उपाय, खुलकर आएगी सांस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited