ब्रॉडवे डेब्यू से पहले पत्नी प्रियंका और बेटी मालती संग थिएटर पहुंचे निक जोनस, फैमिली संग स्पेंड किया क्वालिटी टाइम
Nick Jonas With Wife Priyanka and Daughter Malti: हॉलीवुड के फेमस एक्टर और सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और बेटी मालती मैरी (Malti Marie) के साथ कई पिक्स शेयर की हैं। निक ने इस दौरान पहली बार फैमिली के साथ थिएटर का दौरा किया।

Nick Jonas and Priyanka Chopra
Nick Jonas With Wife Priyanka and Daughter Malti: हॉलीवुड एक्टर और सिंगर निक जोनस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई पिक्स शेयर की हैं। वहीं दूसरी ओर जेसन रॉबर्ट ब्राउन की 'द लास्ट फाइव इयर्स' के ब्रॉडवे डेब्यू के लिए रिहर्सल पूरे जोरों पर है। इसका शो 18 मार्च को हडसन थिएटर में होना है। इसकी ओपनिंग को 6 अप्रैल के लिए शेड्यूल किया गया है। निक जोनस और एड्रिएन वॉरेन इसमें अहम किरदार निभा रहे हैं। इसमें नूह किसरमैन और नासिया थॉमस स्टैंडबाय के तौर पर काम करेंगे। इस दौरान निक जोनस (Nick Jonas) अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और बेटी मालती मैरी (Malti Marie) के साथ पहली थिएटर ट्रिप पर गए।
फैमिली के साथ पहली बार थिएटर गए निक जोनस
निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नी प्रियंका और बेटी मालती के साथ कई पिक्स शेयर की हैं। इन पिक्स में निक फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। इन सभी फोटोज को शेयर करते हुए निक जोनस ने कैप्शन दिया, 'द लास्ट फाइव इयर्स खुलने में 3 हफ्ते हैं! आज फैमिली के साथ थिएटर की पहली जर्नी की।'
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को हरकोई पसंद कर रहा है। दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है। एक पिक में मालती अपने पिता निक जोनस की फोटो की ओर इशारा करती नजर आ रही हैं। कुछ दिनों प्रियंका चोपड़ा पति निक के साथ भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी अटेंड करने के लिए इंडिया आई थीं। शादी में प्रियंका और निक ने जमकर डांस किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

दिवंगत अभिनेता इरफान खान से कंपेयर होने पर जयदीप अहलावत ने दिया जवाब, दिवंगत अभिनेता के लिए कही ऐसी बात

अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म का हिस्सा बनेगी पूजा हेगड़े!! कहा-'सही होता है तो हम इसे करेंगे...'

उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान पर गुस्सा हुए बद्रीनाथ धाम के पंडित, 'उर्वशी' मंदिर का खोल सच

'इतना नीचे गिर गई...'- Preetika Rao के आरोपों पर हर्षद अरोड़ा ने लगाई लताड़, एक्ट्रेस को दी कोर्ट में घसीटने की धमकी

ब्राह्मणों पर पेशाब करूंगा....... कहने पर अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, बेटी और परिवार को मिली धमकी तो उठाया असली ब्राह्मण होने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited