BAFTA Awards 2025: नॉन-इंग्लिश केटेगरी में 'एमिलिया पेरेज' ने पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की

BAFTA Awards 2025: रविवार के दिन यानी 16 फरवरी को 78वें ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) की ग्रैंड ओपनिंग हुई। इस दौरान एड्रियन ब्रॉडी और मिकी मैडिसन ने बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी जीती। हैरानी की बात यह रही कि नॉन इंग्लिश केटेगरी में पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई।

BAFTA Awards 2025

BAFTA Awards 2025

BAFTA Awards 2025: एंटरटेनमेंट की दुनिया के सबसे लोकप्रिय इवेंट यानी 78वें ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) का आयोजन किया गया। इस दौरान 2024 बाफ्टा विजेताओं की घोषणा की गई। वेटिकन ड्रामा कॉन्क्लेव ने बेस्ट मूवी और आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म सहित चार अवॉर्ड्स को अपने नाम किया। इसके अलावा 'द ब्रुटलिस्ट' ने भी चार अवॉर्ड्स जीतकर सुर्खियां बटोरीं। इसमें ब्रैडी कॉर्बेट के लिए बेस्ट डायरेक्टर और एड्रियन ब्रॉडी के बेस्ट एक्टर भी शामिल थे। निराशाजनक बात यह रही कि बाफ्टा में भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' अवॉर्ड्स जीतने से चूक गई। इस मूवी की बजाय यह ट्रॉफी फिल्म 'एमिलिया 'पेरेज' ने अपने नाम की।

2025 के बाफ्टा अवॉर्ड्स की ट्रॉफी जीत नहीं पाई 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट'

78वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स का यह इवेंट लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में होस्ट किया गया। पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने अपनी इमोशनल स्टोरी और शानदार सिनेमैटोग्राफी के जरिए बाफ्टा अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई थी। जिंदगी की मुश्किलों और रिश्तों की अहमियत की कहानी पेश करने वाली इस मूवी में कानी कुश्रुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम ने अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में नाकाम रही। यह निर्देशन के लिए बेहद ही निराशाजनक भी रहा।

नॉन इंग्लिश केटेगरी में बाफ्टा 2025 के अवॉर्ड्स इवेंट में फिल्म 'एमिलिया पेरेज' ने ट्रॉफी जीती। इस स्पेनिश क्राइम म्यूजिकल ड्रामा को जैक्स ऑडियार्ड ने डायरेक्ट किया था। बताते चलें 17 फरवरी के दिन बाफ्टा इवेंट IST से लायंसगेट प्ले पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। एड्रियन ब्रॉडी और मिकी मैडिसन ने बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी जीती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited