महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने कल पेश होंगे समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया को मिली इतने दिनों की मोहलत

यूट्यूबर्स समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने विवाद को लेकर रणवीर अलाहबादिया, समय रैना को तलब किया है और अपना स्टटममेंट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। समय रैना को कल यानी 18 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना है।

Maharashtra Cyber ​​Cell

Maharashtra Cyber Cell

यूट्यूबर्स समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा की मुश्किलें कब होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ दिनों से ये यूट्यूबर्स सुर्खियों में बने हुए हैं। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शे के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर एक अश्लील सवाल कर दिया था, जिसके बाद ये विवाद बढ़ गया। अब समय रैना को कल यानी 18 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना है। आइए जानते हैं कि रणवीर को कब पेश होना है।

विवादित टिप्पणी मामले में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना है। महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले में इन दिनों से कड़ी पूछताछ करेगी। हाल ही में समन भेजकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने रैना को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को कहा है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार रणवीर अल्लाहबादिया इस मामले में 24 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के समक्ष पेश होगें।

समय रैना को बड़ा झटका

कॉमेडियन समय रैना को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराने की मांग की थी, लेकिन महाराष्ट्र साइबर सेल ने उनकी ये मांग अस्वीकार कर दी। रैना इस समय अपने स्टैंड-अप दौरे के कारण यूएस में हैं। रैना के वकील ने बताया कि वो 17 मार्च से पहले भारत लौटने में असमर्थ होंगे। हालांकि, साइबर सेल ने उन्हें 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।

यहां से शूरू हुआ विवाद

इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल कर दिया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर खरी खोटी हुई थी। साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पुलिस अब इस मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है। वहीं, विवाद के बाद समय रैना ने इंडियाज गॉट लैटेंट के सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited