YRKKH Spoiler 23 June: विद्या से मिलने दौड़ा दौड़ा पहुंचा अरमान, अभिरा को देख धड़केगा दिल
YRKKH Spoiler 23 June: राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज देखने को मिलेगा कि आँखों के ऑपरेशन से पहले विद्या अरमान को देखने की जिद्द करेगी। अपनी माँ से मिलने दौड़ा दौड़ा अरमान घर आएगा तभी उसका और अभिरा का आपस में आमना सामना होगा।

yrkkh (7)
YRKKH Spoiler 23 June: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि शुरुआत अंशुमन से होगी जो अभिरा को समझाएगा कि वो चीजों को मत उलझाए। सिर्फ यही नहीं अंशुमन उसे ये भी बताएगा कि वो इतना भी बुरा नहीं और अब वो लंदन जा रहा है। तभी अभिरा को कावेरी का फोन आएगा कि विद्या अस्पताल में है। डॉक्टर अभिरा को बताएगी कि विद्या की आँखों की रोशनी धीरे धीरे जा रही है जिसके चलते ऑपरेशन कराना होगा। अभिरा को जल्द से जल्द ऑपरेशन के लिए 5 लाख रुपए जमा कराने होंगे। इस दौरान विद्या ऑपरेशन से पहले अरमान को देखने की जिद्द करेगी। अरमान मायरा से पोद्दार परिवार का अन्य सदस्यों के बारें में पूछताछ करेगा। उसे जानकार हैरानी होगी कि आखिर पूरा परिवार अलग हो गया है।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि विद्या अरमान से मिलने के लिए रट लगाए रखेगी वरना वो आँखों का ऑपरेशन नहीं कराएगी। कृष मनोज, मनीषा और कियारा को विद्या से मिलने जाने के लिए मना नहीं करेगा जिसे देख तीनों हैरान हो जाएंगे। तान्या के आगे कृष कहेगा कि अगर विद्या को किसी भी चीज की जरूरत है तो उसे बताए। बार बार अरमान की अंगूठी उसके हाथ से फिसलकर घूम होती जा रही है। विद्या की जिद्द के आगे अभिरा अरमान को फोन कर उसे बुलाएगी ताकि विद्या आँखों के ऑपरेशन के लिए मान जाए।
कहानी में आगे अरमान विद्या से मिलने पहुंचता है तभी उसका अभिरा से सामना होगा। दोनों एक दूजे को देखकर साथ बिताए सुनहरे पल याद करने लगेंगे। अभिरा को अरमान के बोलते हुए कडवे शब्द याद आ जाएंगे और दरवाजा बन खुद को कमरें में बंद कर लेगी। घर के अन्य सदस्य भी अरमान को देख हैरान हो जाएंगे लेकिन विद्या गुस्से में चूर उसे निकाल देगी। विद्या अरमान को गले लगाने के लिए आगे बढ़ेगी कि कावेरी उसे रोक देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

शुभांगी अत्रे ने पीयूष पूरे के निधन से दो दिन पहले की थी उनसे बात, बोलीं- मैं रो रही थी और...

AA22XA6: विलेन बनकर अल्लू अर्जुन को कड़ी टक्कर देंगी रश्मिका मंदाना !! हुआ खुलासा

'The Raja Saab' से होने जा रहे 'Dhurandhar' के क्लैश पर Sanjay Dutt ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं चाहता हूं दोनों फिल्में..

EXCLUSIVE: 'अपनी आत्मा को जवाब...', पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया संग काम करने वाले दिलजीत दोसांझ को अनुपम खेर ने दिखाया आईना

'Battle Of Galwan': सलमान खान को ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखेंगी चित्रांगदा सिंह, हुई धमाकेदार एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited