YRKKH Spoiler 22 June: अंशुमन को अभिरा का हाथ देगी कावेरी, गीतांजली संग सगाई करेगा अरमान
YRKKH Spoiler 22 June: राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आज देखने को मिलेगा कि कावेरी अंशुमन के आगे अभिरा संग शादी का प्रस्ताव रख देगी। दूसरी तरफ अरमान गीतांजली संग सगाई कर लेगा लेकिन उसके अंदर अभिरा के लिए प्यार कभी खत्म नहीं होगा।

yrkkh 22 june 2025
YRKKH Spoiler 22 June: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कहानी दिन पर दिन मसालेदार होती जा रही है। दर्शक भी अभिरा और अरमान की अधूरी प्रेम कहानी का जमकर मजा ले रहे हैं। कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि तान्या को पता चल जाता है कि अंशुमन अभिरा से प्यार करने लगा है। दूसरी तरफ अरमान द्वारा भेजे गए तलाक के कागजात को देख अभिरा का संसार उजड़ गया। दुकान पर जाकर अभिरा तोड़ फोड़ करती है। यहाँ पढ़िए आज 22 जून 2025 के एपिसोड का स्पॉइलर।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि शुरुआत अभिरा से होगी जो अपने माथे से अरमान के नाम का निशान यानी सिंदूर को पानी से धो देगी। सिर्फ यही नहीं अंशुमन के आगे वो गले से मंगलसूत्र निकालकर भी फेंक देगी कि तभी बेहोश हो जाएगी। इस दौरान कावेरी अंशुमन से पूछेगी कि क्या वो अभिरा से शादी करेगा? ये सुन अंशुमन कहेगा कि वो शादी कर लेगा लेकिन अभिरा कभी उससे प्यार नहीं कर पाएगी। कावेरी अंशुमन से वादा लेगी वो हमेशा अभिरा का साथ देगा रही बात शादी कि वो मना लेगी। दूसरी तरफ अरमान और गीतांजली एक दूजे को सगाई की अंगूठी पहना देते हैं। तभी अभिरा की परछाई अरमान से कहेगी कि वो नई शुरुआत कर सकते हैं। अगली सुबह अभिरा जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मना कर देती है।
एपिसोड 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में आगे देखने को मिलेगा कि कावेरी अभिरा से कहेगी कि अंशुमन उससे प्यार करता है और प्लीज उसे एक मौका देना चाहिए। सगाई के मौके पर गीतांजली खुश होने की बजाए रो रही होगी क्यूँकि उसे अरमान की बीवी का दर्जा जरूर मिल जाएगा लेकिन दिल में जगह कभी नहीं मिलेगी। मायरा अभिरा, कावेरी और विद्या को सगाई की मिठाई भेज रही होगी कि तभी अरमान उससे पूछेगा कि उसे परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी डिब्बा पैक करना चाहिए। मायरा उसे बताएगी कि अभिरा सिर्फ विद्या और कावेरी के साथ छोटे से घर में रहती है और तीनों मिलकर साड़ी बेचती हैं। मायरा उसे ये भी बताएगी कि अभिरा पुकी के घुँघरू और गिफ्ट सभी उसे मिले जिसे सुन अरमान बहुत रोएगा। मीटिंग में अंशुमन अभिरा का मौके मौके पर ख्याल रखेगा जिसे देख वो कहेगी कि ये सब कुछ मत करे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Ramayana motion poster: रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, मंत्रमुग्ध हुए फैंस

Bigg Boss 16 फेम Abdu Rozik को दुबई एयरपोर्ट पर पहनाई गई हथकड़ियाँ, कारण जान लगेगा झटका

Kushal Tandon के घर में बगैर इजाजत घुस गया अंजान शख्स, नाराजगी जाहिर कर एक्टर बोले- सीमाएं लांघना सही नहीं...

विवाह जिसने भारत को वैश्विक पटल पर रखा: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के अटूट बंधन को एक साल

बॉलीवुड की इस हसीना के प्यार में पड़े यूट्यूबर आशीष चंचलानी? पक्का हुआ रिश्ता!!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited