Exclusive: TMKOC फेम गुरुचरण सिंह पैसों के लिए करना चाहते थे बिग बॉस, दोस्त जेनिफर मिस्त्री ने किया खुलासा
Jennifer Mistry on Gurucharan's financial condition: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने जूम टीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा है कि उन्होंने गुरुचरण सिंह के फोन पर कॉल करने की कोशिश की लेकिन वो बात करने में असफल रही हैं। जेनिफर ने बताया है कि गुरुचरण सिंह पैसों के लिए बिग बॉस करने चाहते थे लेकिन वो उसका हिस्सा नहीं बन पाए।
Jennifer Mistry
Jennifer Mistry on Gurucharan's financial condition: जेनिफर मिस्त्री ने एक्टर गुरुचरण सिंह के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में स्क्रीन शेयर की थी। इन दिनों गुरुचरण सिंह अपने फाइनेंशियल और मेडिकल हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं क्योंकि उनका वीडियो कुछ दिनों पहले ही वायरल हुआ था। गुरुचरण को अस्पताल में देखकर लोग परेशान हो उठे हैं और उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। गुरुचरण की दोस्त जेनिफर मिस्त्री ने ताजा इंटरव्यू में बताया है कि एक्टर पैसों की तंगी के चलते परेशान थे और बिग बॉस में जाना चाहते थे ताकि उनकी फाइनेंशियल स्थिति में सुधार हो सके।
जेनिफर मिस्त्री ने कहा है, 'मैं गुरुचरण सिंह के लिए काफी चिंतित हूं। मैंने उन्हें बीते दिन कॉल करने की कोशिश की थी लेकिन उनका नम्बर नहीं मिल रहा था। मैं उनके पैरेंट्स के लिए काफी परेशान हूं। गुरुचरण पर काफी समय से कर्जा है, जिस कारण वो परेशान थे। वो बहुत ही धार्मिक व्यक्ति हैं।'
'गुरुचरण और मुझे बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था। हम बिग बॉस के मेकर्स के साथ चर्चा में थे। गुरुचरण तो पूरी तरह से बिग बॉस पर ही डिपेंड थे क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत थी। वो बिग बॉस में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि इससे उनका पैसों का इश्यू खत्म हो जाएगा लेकिन वो शो का हिस्सा नहीं बन पाए। मुझे लगता है कि वो इसको बहुत सीरियस ले गए और खाना-पीना छोड़ दिया।'
बताते चलें कि गुरुचरण सिंह का एक वीडियो कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे देखकर सभी चिंतित हो उठे थे। जेनिफर की भी उनसे बात नहीं हो पायी है तो यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि उनकी स्थिति कैसी है?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Jr NTR के बाद इस साउथ स्टार संग रोमांस करती हुई नजर आएंगी Janhvi Kapoor, भूत बंगले में शूट होगी फिल्म
Chhaava Trailer Twitter Reaction: संभाजी महाराज बनकर छाए विक्की कौशल, अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार देख फैंस ने कहा-'फाड़ दिया भाई...'
रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, जमाई राजा ने भी शेयर की सास-ससुर की प्यारी फोटो
Zindagi Na Milegi Dobara 2 में नहीं होंगे ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल? वीडियो में ये हिंट मिस कर गए फैंस
'ड्रग्स एडिक्ट' के टैग के चलते डिप्रेस्ड हो गई थी ईशा देओल, कहा- 'मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited