Bade Acche Lagte Hain Season 4: ऋषभ के पीछे-पीछे पुलिस लेकर पहुँच जाएंगे भाग्यश्री के पापा, फ्लैट पर लड़की के साथ देखकर होगा हंगामा

Bade Acche Lagte Hain Season 4 Spoiler: बात करें पिछले एपिसोड की तो कल आपने देखा कि मीनाक्षी की शादी की रस्मों में भाग्यश्री और ऋषभ भी हिस्सा लेते हैं। दोनों पति-पत्नी होने का ऐसा दिखावा करते हैं कि हर किसी को विश्वास हो जाता है ये दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।

Bade Acche Lagte Hain Season 4

Bade Acche Lagte Hain Season 4

Bade Acche Lagte Hain Season 4 Spoiler: शिवांगी जोशी( Shivangi Joshi) और हर्षद चोपड़ा( ( Harshad Chopra) स्टार शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 ( BLAH 4) के साथ दर्शकों के दिलों में एंट्री करने आ गया है। शो को शुरू हुए एक महिना होने ही वाला है और यह अपनी हटकर स्टोरीलाइन के चलते चर्चा में बना हुआ है। शो में शिवांगी जोशी भाग्यश्री का किरदार कर रही है वहीं हर्षद चोपड़ा ऋषभ बने है। दोनों की खट्टी-मीठी मुलाकात के साथ शो के एपिसोड ऑन एयर हो रहे हैं। बात करें पिछले एपिसोड की तो कल आपने देखा कि मीनाक्षी की शादी की रस्मों में भाग्यश्री और ऋषभ भी हिस्सा लेते हैं। दोनों पति-पत्नी होने का ऐसा दिखावा करते हैं कि हर किसी को विश्वास हो जाता है ये दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।

शो का नया एपिसोड मंडे को स्ट्रीम होगा जिसमें दिखाया जाएगा कि मीनाक्षी के पिता अपनी बेटी और दामाद को तोहफे में फ्लैट गिफ्ट करते हैं। तभी भाग्यश्री के पिता पूछते हैं कि तुम्हें दामाद को इसका हिस्सेदार क्यों बनाया वह सही नहीं निकला तो, तभी मीनाक्षी के पिता कहते हैं मैंने दोनों को जॉइन्ट ये प्रॉपर्टी दी है ताकि उन्हें लगे कि वो एक हैं। तभी भाग्यश्री की मां के मन में ख्याल आता है कि वह भी अपनी बेटी को कुछ ऐसा कीमती तोहफा दें। तभी भाग्यश्री के पिता मन बनाते हैं कि वह अपनी सारी जमा पूंजी से एक फ्लैट खरीदकर भाग्यश्री और ऋषभ को गिफ्ट कर देंगे।

ऋषभ का पीछा करेगा भाग्यश्री का अप्पा

रात को भाग्यश्री ( Bhagyashree) के पिता पानी पीने के लिए उठते हैं और देखते हैं कि ऋषभ चोरी-छिपे कहीं जा रहा है। ऋषभ सबसे छिपकर एक ऐसी कॉलोनी में जा रहा है जहां अच्छे लोग नहीं रहते। भाग्यश्री के पिता ऋषभ पर शक करते हैं और उसका पीछा करते हैं। ऋषभ अंधेरे में सबसे बचकर भाग रहा है लेकिन वह नहीं जानता नहीं कि भाग्यश्री के अप्पा उसका पीछा कर रहे हैं। आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अप्पा ऋषभ के फ्लैट पर पुलिस लेकर पहुँच जाते हैं और कहते हैं कि वह मेरी बेटी को धोखा दे रहा है। उसे पकड़ लो, पुलिस को उस फ्लैट में क्या दिखाई देगा जानने के लिए बने रहे हमारे साथ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited