Shiv Thakare और Abdu Rozik पर गिरी कानूनी गाज, 'झलक दिखला जा 11' के फिनाले से पहले ED ने भेजा समन

Shiv Thakare and Abdu Rozik Summoned By ED: टीवी का चर्चित चेहरा रह चुके शिव ठाकरे पर कानूनी गाज गिरी है। उनके साथ-साथ अब्दु रोजिक को भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कानूनी नोटिस भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा गया है।

शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक पर गिरी कानूनी गाज

शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक पर गिरी कानूनी गाज

Shiv Thakare and Abdu Rozik Summoned By ED: टीवी का चर्चित चेहरा यानी शिव ठाकरे इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। यूं तो वह 'झलक दिखला जा 11' में अपनी जीत की तैयारी में लगे हुए हैं। लेकिन हाल ही में उन्हें लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शिव ठाकरे को समन भेजा गया है। दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 'बिग बॉस 16' कंटेस्टेंट्स फंस गए हैं। उनके साथ-साथ अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) पर भी कानूनी गाज गिरी है। ये मनी लॉन्ड्रिंग केस ड्रग लॉर्ड अली असगर शिराजी से जुड़ा हुआ है, जिसमें शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और अब्दु रोजिक के बयान भी दर्ज किये गए हैं।

यह भी पढ़ें: Exclusive: भूषण कुमार से तलाक ले रही हैं दिव्या खोसला, 19 सालों बाद हो जाएंगे अलग? जानिए पूरा सच

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अली असगर शिराजी की कंपनी हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड कई स्टार्टअप्स को वित्तीय सहारा देती है, जिसमें शिव ठाकरे (Shiv Thakare) का रेस्त्रां 'ठाकरे फूट ऐंड स्नैक रेस्त्रां' और अब्दु रोजिक का रेस्त्रां 'बुर्गिर' भी शामिल है। बताया जा रहा है कि अली अगसर शिराजी की कंपनी ने नार्को के सहारे फंडिंग बनाई है। वहीं नार्को बिजनेस में शिराजी का हाथ शामिल होने पर शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक ने उससे अपना कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया है। ऐसे में दोनों को गवाह के तौर पर केस में शामिल किया गया है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन पर अभी तक शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। शिव के करियर की बात करें तो उन्होंने 'बिग बॉस मराठी' में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा वह बिग बॉस 16 में भी फर्स्ट रनरअप बने। 'खतरों के खिलाड़ी 13' में भी शिव ठाकरे ने झंडे गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited