Exclusive: Nyrraa Banerji ने आखिर क्यूँ बनाई TV दुनिया से दूरी? कहा 'लीड एक्टर्स को पैसे नहीं...'

Nyrraa Banerji Distance Herself From TV: टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने टेली टॉक संग बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने छोटे परदे से दूरी क्यूँ बना ली है। जैसा कि सभी को पता है कि नायरा काफी समय से टीवी सीरियल से गायब चल रही हैं। इसका कारण क्या है जानिए इस रिपोर्ट में।

Nyrraa Banerji Distance Herself From TV

Nyrraa Banerji Distance Herself From TV

Nyrraa Banerji Distance Herself From TV: टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी अपनी एक्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं। अक्सर उनकी लव और प्रोफेशनल लाइफ लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। आखरी बार नायरा बनर्जी को शो 'बिग बॉस 18' में देखआ गया था। कुछ हफ्तों बाद ही नायरा को दर्शकों ने शो से बाहर का रास्ता दिखाते हुए एलिमिनेट कर दिया। फैंस नायरा को नए शो में देखने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस नायर बनर्जी ने टेली टॉक/जूम टीवी संग एक्सक्लूसिव बातचीत कर टीवी दुनिया से गायब होने का कारण बताया।

नायरा बनर्जी (Nyrraa Banerji) कारण बताते हुए कहती हैं 'हां, मैं काफी समय से टीवी से दूर हूं। मैं अलग-अलग भूमिकाएं करने को लेकर बहुत अडिग हूं। पिशाचिनी के बाद, 90 प्रतिशत सुपरनेचुरल शो जो हुए हैं, वे मुझे ऑफर किए गए थे, और मैं इसे नहीं करना चाहती थी। मैं इसे बैक-टू-बैक नहीं करना चाहती क्योंकि टीवी बहुत आसानी से स्टीरियोटाइप हो जाता है।' नायरा टीवी दुनिया से दूरी बनाने का असली कारण बताया फीस जो लीड एक्टर को मेकर्स नहीं देना चाहते जिसके वो हकदार है। नायरा पहली एक्ट्रेस नहीं जिन्होंने मेकर्स की इन हरकतों के चलते छोटे परदे से दूरी बनाई।

नायरा ने टीवी शोज की घिसी पिटी कहानी को लेकर भी तंज कसते हुए कहा 'मैं टीवी नहीं देख रही हूं। अब, गाँव की कहानियाँ दिखाना एक ट्रेंड बन गया है। आखिरकार, ये सब एक जैसी कहानियाँ बन जाती हैं। मैं एक गाँव की लड़की का किरदार निभाना पसंद करूँगी। मुझे नहीं पता कि मुझे अभी तक ऑफर क्यों नहीं दिया गया है। लोगों को लगता है कि मैं बहुत ग्लैमरस हूँ। लेकिन आखिरकार, मैं एक एक्टर हूँ, और मैं कोई भी किरदार निभा सकती हूँ।' जानकारी के लिए बता दें नायरा बनर्जी पिशाचिनी और दिव्य दृष्टि जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited