Maati Se Bandhi Dor: गांव की गोरी और शहर के रईसजादे की कहानी है 'माटी से बंधी डोर', अंकित के स्वैग ने जीता दिल

Maati Se Bandhi Dor Promo Video: टीवी के चर्चित एक्टर अंकित गुप्ता छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। अंकित गुप्ता जल्द ही 'माटी से बंधी डोर' में नजर आएंगे, जिसमें वह रुतुजा बागवे के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगे। खास बात तो यह है कि 'माटी से बंधी डोर' का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो गया है।

'माटी से बंधी डोर' का प्रोमो आया सामने

'माटी से बंधी डोर' का प्रोमो आया सामने

Maati Se Bandhi Dor Promo Video: 'उडारियां' से सबके दिलों-दिमाग पर राज करने वाले अंकित गुप्ता छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। अंकित गुप्ता स्टार प्लस के अपकमिंग शो 'माटी से बंधी डोर' में नजर आएंगे। इस शो में एक्ट्रेस रुतुजा बागवे उनके साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। अंकित गुप्ता स्टारर 'माटी से बंधी डोर' (Maati Se Bandhi Dor) को टीवी पर देखने के लिए फैंस भी बेताब हैं। खास बात तो यह है कि अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और रुतुजा बागवे के 'माटी से बंधी डोर' का प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने 'माटी से बंधी डोर' (Maati Se Bandhi Dor) का प्रोमो वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। शो में जहां रुतुजा बागवे (Rutuja Bagwe) वैजू का किरदार अदा करती नजर आएंगी, जो कि गांव की गोरी होंगी। वहीं दूसरी ओर अंकित गुप्ता शहर के रईसजादे का रोल अदा करेंगे। 'माटी से बंधी डोर' के प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि वैजू अपने जज्बे से पूरे परिवार का ख्याल रखती है और बंजर जमीन पर भी हरियाली लाने का दम रखती है। वहीं अंकित गुप्ता शहर के रईसजादे बनकर लड़की देखने आते हैं, लेकिन वैजू को देखते ही रिजेक्ट कर देते हैं। हालांकि अब देखना ये होगा कि इनकी प्रेम कहानी कैसे आगे बढ़ेगी।
'माटी से बंधी डोर' के लिए अंकित गुप्ता को मिली ढेर सारी बधाइयां
'माटी से बंधी डोर' (Maati Se Bandhi Dor) का प्रोमो देख प्रियंका चाहर चौधरी से लेकर करण वी ग्रोवर तक ने उनको ढेर सारी बधाइयां दीं। करण वी ग्रोवर ने कमेंट में लिखा, "लो आ गया हीरो। अच्छे लग रहे हो अंकित गुप्ता, बधाइयां।" वहीं प्रियंका चाहर चौधरी ने कमेंट में लिखा, "बधाई हो। शो हिट होने वाला है।" टीना दत्ता ने कमेंट किया, "वाह अंकित गुप्ता, ये मजेदार लग रहा है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited