सालों की दुश्मनी भुलाकर भांजे Krushna Abhishek संग फिर काम करेंगे Govinda, बोले- 'हम तो चाहते हैं...'

गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच में सुलह हो गई है। गोविंदा अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में भी शामिल हुए थे। इसके बाद से फैंस चाहते थे कि मामा-भांजे की जोड़ी स्क्रीन पर साथ में नजर आए। अब इस खबर पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपना रिएक्शन दिया है।

krushna

Govinda and Krushna Abhishek (credit Pic: Instagram)

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और गोविंदा (Govinda) के बीच में सालों से दुश्मनी चल रही थी। कॉमेडियन ने कई बार टेलीविजन पर अपने मामा संग सुलह करने की बात की थी। इतना ही नहीं कॉमेडियन ने कहा था कि हमसे जो भी गलतियों हुई उसके लिए माफ कर दो। कॉमेडियन की बहन आरती सिंह की शादी में मामा गोविंदा अपने बेटे के साथ शामिल हुए थे। इसके बाद कृष्णा ने कहा था कि मामा गोविंदा के साथ सभी गिलशिकवे दूर हो गए है। इस खबर को जानने के बाद से फैंस मामा-भांजे की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। ये भी पढ़ें- IC 814 The Kandahar Hijack कंट्रोवर्सी से राजीव ठाकुर ने झाड़ा पल्ला, बोले- 'मुझे कोई जानकारी नहीं...'
कृष्णा ने हाल ही में पैपराजी से बात की। कॉमेडियन ने कहा कि वो जल्द अपना मामा गोविंदा के साथ टीवी शो में नजर आएंगे। कृष्णा अभिषेक लाफ्टर सेफ के सेट पर स्पॉट हुए। कॉमेडियन से पैपराजी ने पूछा कि कृष्णा भाई मैंने सुना है कि आप अपने मामा के साथ फिर से आने वाले हो। कृष्णा ने कहा कि सुना है मतलब हम तो चाहते हैं ऐसा हो। जरूर आएंगे। जरूर सब लोग आएंगे। हम लोग सब साथ में आएंगे और मजा आएगा।
क्यों हुआ था मामा-भांजे में झगड़ा
दरअलस कृष्णा ने अपने एक्ट के दौरान कहा था कि मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा हुआ है। इस बात से गोविंदा नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा कि मेरी बेईज्जती करके वो पैसे बना रहा है। गोविंदा को मामा रखा है। गोविंदा की पत्नी सुनीता भी कृष्णा और कश्मीरा से नाराज थी। उन्होंने दोनों को लेकर कई बातें ऑन कैमरा बोली थी। हालांकि गोविंदा सभी बातों को भुलाकर अपनी भांजी आरती सिंह के शादी में शामिल हुए थे। गोविंदा आरती को आशीर्वाद देने के लिए बेटे के साथ पहुंचे थे। आरती की शादी में गोविंदा की पत्नी और बेटी शामिल नहीं हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited