Jay Bhanushali ने बताया कलर्स का फेस ही होगा Bigg Boss 16 Winner, देखें कैसे उड़ाईं मेकर्स की धज्जियां!

Jay Bhanushali Said Priyanka Chahar Choudhary Will Be Winner: वैसे बिग बॉस में अक्सर देखा गया है कि हर सीजन की ट्रॉफी ज्यादातर उन सितारों ने हासिल की है, जो कलर्स के फेमस शोज का हिस्सा रह चुके हैं। चाहे सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर रुबीना दिलाइक हों या फिर दीपिका कक्कड़।

bigg boss 16 news

bigg boss 16 news

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Jay Bhanushali Taunt On Bigg Boss Makers : बिग बॉस 16 का रविवार को ग्रैंड फिनाले है इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होगी ये चर्चा लगातार चल रही है। सीजन के शुरू होने से लेकर अब तक बिग बॉस के मेकर्स पर बायस्ड होने के आरोप लग रहे हैं। कहा जाता है कि मेकर्स चैनल कलर्स के चेहरे को जीताने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। विनर को लेकर बज है कि एमसी स्टेन, शिव ठाकरे या फिर प्रियंका चाहर चौधरी विनर की ट्रॉफी उठाएंगी। ज्यादातर लोगों का कहना है कि प्रियंका ही विनर होंगी। क्योंकि वह कलर्स का चेहरा हैं। अब जय भानुशाली ने भी बिग बॉस के मेकर्स को ताना दिया है।

हाल में ही जब जय भानुशाली से पूछा गया कि बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा? तो इस सवाल पर जय भानुशाली ने तंज मारते हुए शो के मेकर्स और चैनल पर सवाल खड़े किए हैं। जय भानुशाली से सवाल किया गया कि अर्चना गौतम, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, स्टैन और प्रियंका चाहर चौधरी में से बिग बॉस 16 का विनर कौन हो सकता है? इस सवाल पर तपाक से जय भानुशाली ने कहा कि इनमें से कलर्स चैनल वाला कौन है। इस पर रिपोर्टर ने कहा प्रियंका... तो वह कहते हैं- बस वही शो जीत सकती है। फिर मौका लगा तो शिव जीत सकते हैं।

जय भानुशाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वैसे बिग बॉस में अक्सर देखा गया है कि हर सीजन की ट्रॉफी ज्यादातर उन सितारों ने हासिल की है, जो कलर्स के फेमस शोज का हिस्सा रह चुके हैं। चाहे सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर रुबीना दिलाइक हों या फिर दीपिका कक्कड़। कलर्स से जुड़े कई सितारों ने ही बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है।

आपको बता दें, प्रियंका चाहर चौधरी ने बिग बॉस में आने से पहले उड़ारियां में काम किया था। इसमें वो अंकित गुप्ता के साथ लीड रोल में नजर आई थीं। बाद में बिग बॉस में आने के बाद से प्रियंका को ही विनर बताया जा रहा है। खैर अब ग्रैंड फिनाले में ही मालूम पड़ेगा कि किसके हाथ में ट्रॉफी जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited