GHKKPM 17 AUGUST SPOILER: मीडिया करेगी सवि के साथ भोसले इंस्टिट्यूट को जलील, ईशान के सामने आएगा आयुष का सच

GHKKPM 17 AUGUST SPOILER: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आज धमाल होने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की सवि मीडिया के सामने नुक्कड़ नाटक कर प्रदर्शन करती है। वहीं दूसरी तरफ अन्वी ईशान के सामने दूर्वा और आयुष का सच सामने लाएगी।

GHKKPM 17 AUGUST SPOILER: मीडिया करेगी सवि के साथ भोसले इंस्टिट्यूट को जलील, ईशान के सामने आएगा आयुष का सच

GHKKPM 17 AUGUST SPOILER: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आज धमाल होने वाला है। सीरियल में आज दिखाया जाएगा की सवि मीडिया के सामने नुक्कड़ नाटक कर प्रदर्शन करती है। वहीं दूसरी तरफ अन्वी ईशान के सामने दूर्वा और आयुष का सच सामने लाएगी।

GHKKPM 17 AUGUST SPOILER: भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी लीप के बाद मजेदार होती जा रही है। स्टार प्लस के सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे हुआ है। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है कि सवि नाश्ते में उपमा बना देती है, जिसके चलते ईशान उसपर भड़क उठता है। इसी के साथ अक्का साहेब बातों-बातों में गलती से ये बता देगी कि आयुष उनके फैमिली का क्लोज फ्रेंड का बेटा। ऐसे में सवि भोसले परिवार को छोड़ चली जाएगी और न्याय लेने की धमकी देकर जाएगी।

भोसले इंस्टिट्यूट की उड़ेगी धज्जियां

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin) में शुरुआत में दिखाया जाएगा कि सवि नुक्कड़ नाटक कर सभी को रैगिंग के बारे में बताएगी। ऐसे में मीडिया वहां पहुंच जाती है और ईशान से सवाल जवाब करने लगती है। ईशान सभी को आश्वाशन दिलाता है कि वो सवि को न्याय दिलाएगा। ऐसे में जर्नलिस्ट ईशान से कहेगी की क्यूंकि सवि छोटे शहर की लड़की है, इसलिए आप बात को दबाना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ अन्वी अपनी मां अस्मिता को सवि के साथ हुई बतमीजी का सच बताएगी। इसी के साथ यशवंत जर्नलिस्ट की आवाज दबाने की कोशिश करेगा और आयुष का बचाव करेगा।

अन्वी उगलेगी सच

भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि यशवंत मीडिया के दबाब में आकर बोलेगा की अगर हरकत आयुष ने की है तो सजा उसको जरुरु मिलेगी। इसी के साथ अन्वी ईशान के पास जाकर दूर्वा और आयुष का सच सामने ला देगी। वो बताएगी की आयुष ने सवि के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करी थी, जिसे सुन ईशान के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited