टीवी मसाला

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो से कटा जीशान कादरी का पत्ता, लोगों के उड़ गए होश

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि जीशान कादरी शो से आउट हो गए हैं। उन्हें सबसे कम वोट मिले है जिस वजह से उन्होंने शो से आउट होना पड़ा। इस खबर ने इंटरनेट पर हलचल बढ़ा दी है। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर...

Zeishan Quadri

Pic credit- Zeishan Quadri instagram

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। शो में हर रोज कुछ न कुछ नया हो रहा है। हाल ही में शो में मालती चाहर ने व्लाइड कार्ड एंट्री ली है। उनके आने के बाद से ही घर में बवाल शुरू हो गया है। अभी तक तो वो काफी मजबूत नजर आ रही हैं और अपनी बात खुलकर रख रही है। उनकी वजह से घर में काफी कुछ बदलाव भी होता दिख रहा है। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है कि जिससे सभी लोगों के होश उड़ गए हैं। एक ऐसा कंटेस्टेंट शो से आउट हो गया है जिसे लोग विनर बता रहे थे।

जीशान कादरी हुए बिग बॉस से बाहर

BBTak ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर कर ये जानकारी दी है कि कम वोट मिलने की वजह से जीशान कादरी शो से बाहर हो गए हैं। इस सप्ताह खतरे के दायरे में रहने वाले कंटेस्टेंट्स में जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली, अशनूर कौर और प्रणित मोरे शामिल थे। सभी को लग रहा था कि नीलम गिरी शो से आउट होने वाली है। लेकिन जीशान कादरी का खेल खत्म हो गया। उनके एलिमिनेशन की शूटिंग वीकेंड का वार की शूटिंग के दौरान की गई और रविवार के एपिसोड में दिखाई जाएगी। जीशान के बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद घर का माहौल जरूर बदलेगा। वे बैकबेंचर ग्रुप को एकजुट रखते थे और सभी कंटेस्टेंट्स को जोड़ने का काम करते थे। उन्हें कई लोग शो का चाणक्य भी कह रहे थे लेकिन अब उनके जाने के बाद सबकुछ बदल जाएगा।

कौन हैं जीशान कादरी

जीशान कादरी, अुनराग कश्यप की फिल्म 'गैग्स ऑफ वासेपुर' की कहानी में सह-लेखक भी रहे हैं। इसी फिल्म में 'डेफिनिट' का किरदार भी निभाया था। 'गैग्स ऑफ वासेपुर' के दूसरे पार्ट में एक्टिंग के साथ-साथ इसकी कहानी भी लिखी है। इसके अलावा भी जीशान कादरी ने कई फिल्मों में काम किया है। जीशान की एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं। बिग बॉस 19 में भी वो काफी अच्छा कर रहे थे। उनके जाने से लोगों को तगड़ा झटका लगा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

कुमार सरस
कुमार सरस Author

मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ... और देखें

End of Article