Logo
Bottom

बिहार चुनाव 2025

टीवी मसाला

Bigg Boss 19 Written Update: मालती चाहर से जलन में चूर हुईं तान्या मित्तल, अमाल मलिक के ग्रुप में पड़ी दरार

Bigg Boss 19 Written Update 6 October, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' का आज का एपिसोड भी बवाल से भरा रहा। जहां तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के बीच जमकर झगड़ा हुआ। वहीं दूसरी ओर मालती चाहर ने तान्या मित्तल की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके साथ ही घर में नॉमिनेशन टास्क भी हुआ।

bigg boss 19 update

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 Written Update 6 October, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाया हुआ है। सलमान खान के शो का हर एपिसोड किसी न किसी बवाल से भरा रहता है। 'बिग बॉस 19' का आज का यानी 6 अक्टूबर का एपिसोड भी ढेर सारे धमाके और ट्विस्ट से भरा रहा। जहां शो की शुरुआत में तान्या मित्तल की पोल खोलने में मालती चाहर ने कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं दूसरी ओर फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल एक-दूजे से भिड़ते नजर आए। इतना ही नहीं, 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में नॉमिनेशन टास्क भी हुआ, जिसमें मालती चाहर और फरहाना भट्ट ने 'चुड़ैल' का रूप अपनाकर लोगों को नॉमिनेट किया।

मालती चाहर ने खोली तान्या मित्तल की पोल

'बिग बॉस 19' की शुरुआत में देखा गया कि तान्या मित्तल, मालती चाहर से चिढ़ती नजर आईं। यहां तक कि वह जब जीशान कादरी से बात कर रही थीं, तब भी तान्या मित्तल ने उन्हें आंखें दिखाईं। वहीं अगले दिन तान्या मित्तल ने मालती चाहर से सवाल किया कि वह बाहर कैसे दिख रही हैं। इसपर मालती ने बताया कि तुम दिख रही हो, राखी सावंत भी खूब दिखती थी तो तुम समझ जाओ कि कैसे दिख रही हो। तुम्हारे पुराने वीडियोज बाहर आ रहे हैं। तुमने कहा था कि तुम साड़ी में सबकुछ करती हो, लेकिन लोगों ने देखा कि तुमने मिनी स्कर्ट भी पहने हैं। साथ ही मालती ने कहा कि तुमने क्या स्ट्रगल किये हैं, अगर तुम 6 बजे के बाद घर से बाहर निकली ही नहीं। इसपर तान्या मित्तल ने कहा कि मैं आज भी मम्मी के साथ सोती हूं, मुझे अभी भी अलग रूम नहीं मिला। इसपर मालती ने कहा कि हम लोग भी ऐसे ही माहौल में बड़े हुए हैं। दीपक शादी तक पापा के साथ ही सोया है।

फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल में हुआ झगड़ा

'बिग बॉस 19' में दिखाया गया कि शहबाज बडेशा संग बातचीत में फरहाना भट्ट ने कहा कि तान्या मित्तल ने मुझे अपनी दोस्त के लिए कैप्टन बनाया था। इसपर तान्या ने कहा कि तेरे लिए नहीं किया था। लेकिन फरहाना अपनी बात पर अड़ी रहीं कि तुमने मुझे अपनी दोस्त के लिए वोट किया था। फरहाना की बात तान्या को पसंद नहीं आई और उन्होंने नीलम गिरी से उनकी बुराइयां करनी शुरू कर दी। इसपर फरहाना भट्ट भी चुप नहीं रहीं। उन्होंने तान्या मित्तल को कहा कि तुमने मुझे एहसान फरामोश कहा, लेकिन तान्या का कहना था कि मैंने इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। वहीं जीशान कादरी ने कहा कि फरहाना को लगता है कि वो कभी गलत हो ही नहीं सकती है। ऐसे में केवल तान्या ही नहीं बल्कि जीशान कादरी से भी फरहाना भट्ट का झगड़ा हुआ। वहीं अमाल मलिक ने झगड़े में फरहाना का साथ दिया और कहा कि तान्या ने एहसान फरामोश कहा था।

तान्या मित्तल और अमाल मलिक में पड़ी दरार

'बिग बॉस 19' में दिखाया गया कि अमाल मलिक अपनी बात पर अड़े रहे कि तान्या ने पिंजरे में फरहाना को एहसान फरामोश कहा था। इसपर तान्या मित्तल ने अमाल मलिक से कहा कि तू मुझसे अब कभी बात मत करना। वहीं नीलम गिरी ने भी तान्या से अमाल की शिकायत करते हुए कहा कि वो कहता है कि मुझसे लड़कियां चिपकी रहती हैं छिपकली की तरह, मुझे फर्क नहीं पड़ता। उनकी बात सुनकर तान्या ने कहा कि मैंने तो दूरी बनानी शुरू कर दी है। वहीं नीलम ने भी आगे कहा कि अब मैं भी दूर रहूंगी।

'बिग बॉस 19' में हुआ नॉमिनेशन का खेल

'बिग बॉस 19' में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें फरहाना भट्ट और मालती चाहर डायन बनीं। उन्हें दो परिवारों में से एक-एक सदस्य को खाना था और जिस परिवार के सदस्य सबसे ज्यादा डायन द्वारा खाए जाते, वो परिवार नॉमिनेट हो जाता। ऐसे में मालती ने सबसे पहले अभिषेक बजाज को निशाना बनाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक
आशना मलिक Author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि... और देखें

End of Article