टीवी मसाला

Bigg Boss 19: मालती चाहर की हुई धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस हफ्ते एलिमिनेशन हुआ कैंसल

Bigg Boss 19 Written Update: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के एपिसोड में दूसरी वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई। वहीं इस पिछले हफ्ते कोई कंटेस्टेंट घर से एलिमिनेट नहीं हुआ। यहां पढ़िए 5 अक्टूबर के एपिसोड का रिटेन अपडेट। जानिए शो में कल क्या-क्या आपने मिस किया।

Bigg Boss 19 Written Update

Image Source: Jio Hotstar

Bigg Boss 19 Written Update: कलर्स टीवी का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' के कल एपिसोड कि शुरुआत हुई थी होस्ट सलमान खान से जो घरवालों संग एक गेम खेलते हैं। इस टास्क में गाने को ध्यान में रख कंटेस्टेंट को टैग मिलेगा। इस गेम को घरवालों ने खूब मजे में खेला। दूसरा टास्क होता है जिसमें सलमान खान एक रिकॉर्डिंग सुनाएंगे जिसमें कंटेस्टेंट्स को अनुमान लगाना होगा कि ये चुगली कौन कर रहा है। इस दौरान फरहाना भट्ट अभिषेक बजाज से बहस करती है क्यूंकी कंटेस्टेंट की कैप्टेंसी को एहसान बोला गया था। सलमान के जाते ही नेहल चुड़ासमा और बसीर अली के बीच जमकर लड़ाई होती है। एक समय पर दोस्त रहने वाले ये कंटेस्टेंट आज एक दूजे के दुश्मन बन चुके हैं।

एपिसोड में आगे भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के मंच पर पहुंचते हैं। इस दौरण दीपक क्रिकेट फील्ड को लेकर अपनी राय सलमान खान संग शेयर करते हुए नजर आए। दोनों मिलकर खूब हंसी मजाक करते हैं। इस समय दर्शकों को लगा कि शायद क्रिकेटर 'बिग बॉस 19' के घर में एंट्री लेंगे। स्टेज पर दीपक चाहर और सलमान खान मिलकर क्रिकेट खेलते हैं। दीपक अपनी बोलिंग स्किल दिखाते हैं तो सलमान खान भी लंबे-लंबे शॉर्ट्स मारते हुए दिखाई दिए। तभी मंच में जबरदस्त डांस और एंट्री करते हुए दीपक चाहर की बहन मालती की होती है। मालती ने रेड गाउन पहना होता है जिसमें वो काफी सुंदर लग रही होती है। सलमान खान मालती को शो की दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में सबसे परिचय कराते हैं। मालती को क्रिकेट की भाषा में घर में मौजूद कंटेस्टेंट को टैग देने होते हैं। ऑल राउंडर तान्या मित्तल और नेहल को मिलता है तो वहीं 11 प्लेयर मृदुल को। सलमान मालती से कहते हैं कि उनके पास एडवांटेज है कि क्यूंकी वो शो को शुरू से देखती आ रही हैं।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के एपिसोड में आगे सलमान खान नीलम गिरी संग प्रैंक करते हैं कि वो इस हफ्ते घर से बेघर हो गई हैं। फूट-फूट कर रो रही नीलम सभी से विदा लेकर जा रही होगी कि सलमान खान घोषणा करते हैं इस हफ्ते दशहरे के मौके पर कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। शो में एल्विश यादव की एंट्री होती है जो एक टास्क लेकर आएंगे जिसमें घरवालों को उस कंटेस्टेंट का नाम बताना है जिसमें सबसे ज्यादा विष भरा हुआ हुआ। घरवालों के आगे कई भरी हुई सिरिंज होती हैं और वो एक-एक कर कंटेस्टेंट को पिलाते हैं। इस दौरान एल्विश यादव तान्या मितल को रोस्ट करते हुए नजर आए। टास्क खत्म होने के बाद तान्या गुस्से में होती है कि क्यूंकी शो में जब भी कोई गेस्ट आ रहा है उनको बस रोस्ट करता है। इस दौरान घर में मालती चाहर (Malti Chaahar) की एंट्री होगी सभी घरवाले उनका अच्छे से स्वागत करेंगे लेकिन तान्या मित्तल की हवाइयाँ उड़ जाती है।

वीकेंड का वार खत्म होने के बाद 'बिग बॉस 19' के घर में तान्या नीलम से कहती हैं कि उन्हे मालती बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। वाशरूम में मालती तान्या से पूछती हैं कि वो बकलावा खाने कितनी बार दुबई गई। मालती का ये सवाल तान्या को थोड़ा अटपटा लगता है। दोनों के बीच एक टेंशन देखने को मिली। कुछ समय बाद नीलम कहती कि शायद मालती तान्या से जलती है क्यूंकी वो काफी फेमस हो चुकी है। दोनों नीलम और तान्या मालती की बुराइयाँ करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा
खुशबू डोगरा Author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ... और देखें

End of Article