टीवी मसाला

Bigg Boss 19: कैप्टेंसी के लिए नेहल चुडासमा ने दी नीलम गिरी को पटकी, मालती ने किया तान्या की गर्दन पर वार!

Bigg Boss 19 Contestants Fight For Captaincy: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में आज कैप्टेंसी टास्क होने वाला है, जिससे जुड़ा प्रोमो वीडियो हाल ही में सामने आया है। इस वीडियो में नेहल चुडासमा कैप्टेंसी के लिए नीलम गिरी को पटकी देती नजर आईं। वहीं मालती ने भी तान्या मित्तल को दबोचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

bigg boss 19 latest news (1)

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

Bigg Boss 19 Contestants Fight For Captaincy: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच धमाका हो रहा है। शो में जहां बीते दिन राशन के लिए टास्क हुआ तो वहीं आज कैप्टेंसी के लिए टास्क होने वाला है। 'बिग बॉस 19' का इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दिया कि कंटेस्टेंट्स कैप्टेंसी हासिल करने के लिए एक-दूजे से मारा मारी पर उतर आए। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के इस प्रोमो वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंचा दी है।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि बिग बॉस ने घरवालों के सामने कैप्टेंसी टास्क का ऐलान किया। शो में एक जूता रखा नजर आया, जिसमें दो कंंटेस्टेंट्स को अपने एक-एक पैर को डालकर रेस लगानी थी। रेस के अंत में कुछ फोटो रखी थी, जिसका पजल उन्हें पूरा करना था। जो कंटेस्टेंट पजल जल्दी बना लेता, वो जीत जाता। हालांकि पजल बनाने के साथ-साथ कंटेस्टेंट अपने साथ वाले का पजल बिगाड़ भी सकते थे। वहीं घर के बाकी एक्स कैप्टन टास्क में संचालक बने। 'बिग बॉस 19' के प्रोमो वीडियो में नजर आया, जहां पहले अशनूर कौर और गौरव खन्ना में कॉम्पिटीशन हुआ तो वहीं बाद में नेहल चुडासमा और नीलम गिरी, तान्या मित्तल और मालती चाहर में कॉम्पिटीशन हुआ। उनके अलावा शहबाज बडेशा और मृदुल तिवारी एक-दूजे के खिलाफ नजर आए।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के कैप्टेंसी टास्क में नीलम गिरी ने टास्क के बीच ही चिल्लाकर कहा कि नेहल उनके साथ मारा मारी कर रही हैं। प्रोमो वीडियो में नजर आया कि नेहल ने नीलम को पटकनी देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं दूसरी और मृदुल तिवारी और शहबाज बडेशा भी एक-दूजे को फुल टक्कर देते नजर आए। इतना ही नहीं, तान्या मित्तल संग टास्क में मालती चाहर ने उनकी गर्दन पकड़कर उन्हें दबोच लिया, जिसे देख बाकी कंटेस्टेंट्स भी हैरान हो गए। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि इस टास्क में कौन जीत दर्ज कर कैप्टन की गद्दी हासिल कर पाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक
आशना मलिक Author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि... और देखें

End of Article