टीवी मसाला

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट को 'आतंकवादी' कहना अमाल मलिक की आंटी को पड़ा भारी, 1 करोड़ का मानहानि केस हुआ दर्ज

Bigg Boss 19 Farhana Bhatt Family Files 1 Crore Rupees Defamation Case: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' से सुर्खियां बटोर रहीं फरहाना भट्ट को अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी ने 'आतंकवादी' कहा था, जिसे लेकर अब एक्ट्रेस के परिवार ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने रोशन गैरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है।

bigg boss 19 latest

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार, रोशन गैरी इंस्टाग्राम

Bigg Boss 19Farhana Bhatt Family Files 1 Crore Rupees Defamation Case: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में रहकर फरहाना भट्ट खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फरहाना भट्ट की गेम लोगों को खूब पसंद आ रही है। हालांकि कुछ दर्शकों का कहना है कि अब वह केवल दूसरे कंटेस्टेंट्स से झगड़ा करने का मौका ढूंढ रही हैं, साथ ही अपने फैंस को भी हेटर्स में बदल रही हैं। फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) को एक इंटरव्यू में अमाल मलिक (Amaal Mallik) की आंटी रोशन गैरी ने 'आतंकवादी' और 'बी ग्रेड' कहा था। इस बात के लिए अब फरहाना भट्ट के परिवार ने रोशन गैरी के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने रोशन गैरी के खिलाफ एक करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) के परिवार ने रोशन गैरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करते हुए उनपर भावनात्मक और आहत करने वाली क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है। दरअसल, रोशन गैरी ने फीफाफूज यूट्यूब चैनल को दिये इंटरव्यू में फरहाना भट्ट को 'टेररिस्ट' कहा था। ऐसे में उनके परिवार ने नोटिस में मांग की है कि अपमानजनक वीडियो को तुरंत हटाया जाए, और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी जाए। इसके साथ ही एक्ट्रेस की छवि को पहुंची क्षति के लिए एक करोड़ रुपये की भी मांग की गई है। फरहाना भट्ट की टीम ने इस सिलसिले में इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा, "हमारी टीम इस बात की पुष्टि करती है कि सार्वजनिक तौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के सिलसिले में एक कानूनी नोटिस जारी किया गया है।"

farhana
फोटो क्रेडिट- फरहाना भट्ट इंस्टाग्राम स्टोरी

बता दें कि एक टास्क में फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) ने नीलम गिरी की चिट्ठी फाड़ दी थी, जिसके बाद उनकी और अमाल मलिक (Amaal Mallik) की जमकर लड़ाई हुई। अमाल मलिक ने न केवल फरहाना भट्ट से खाने की प्लेट छीन ली थी, बल्कि उनकी मां पर भी भद्दी टिप्पणी की थी। इस झगड़े के बाद अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक 'बिग बॉस 19' में आए थे और उन्होंने अपने बेटे को जुबान गंदी न करने की सलाह दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक
आशना मलिक Author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि... और देखें

End of Article