फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
Bigg Boss 19Amaal Mallik Brutally Troll: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई हुई है। 'बिग बॉस 19' में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिलता है। यूं तो हर कंटेस्टेंट अपनी गेम और अंदाज के लिए सुर्खियों में रहता है। लेकिन शो में अमाल मलिक कई बार न केवल सुर्खियों में रह चुके हैं, बल्कि अपनी भाषा के लिए बुरी तरह ट्रोल भी हो चुके हैं। एक बार फिर से ही 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) कंटेस्टेंट के लिए वैसा ही मंजर देखने को मिल रहा है। दरअसल, अमाल मलिक का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह तान्या मित्तल के लिए भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते दिखाई दिये। इस वीडियो को देख दर्शकों का पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अमाल मलिक को लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के लाइव फीड से जुड़ा वीडियो क्लिप देखते ही देखते चर्चा में आ गया। इस वीडियो में अमाल मलिक और शहबाज बडेशा, तान्या मित्तल के सिलसिले में बात करते दिखाई दिये। अमाल मलिक ने न केवल तान्या मित्तल को 'बनवाटी इंसान' कहा, बल्कि ये भी बोला कि इसे कुत्ता बना देंगे। अमाल मलिक कहते दिखाई दिये, "बनावटी इंसान है, इसको काटेंगे अभी। इसको कुत्ता बना देंगे। हम लोग खतरनाक लोग हैं भाई, यहां क्या इसको बाहर भी पकड़ लेंगे। हटा दिया दिल से।" अपनी इस बात के लिए अमाल मलिक ने दर्शकों का पारा भी सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। लोगों ने जमकर अमाल मलिक को ट्रोल किया।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के एक यूजर ने अमाल मलिक पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने अपना वक्त और कोशिशें इस जोकर को सपोर्ट करने में बिता दिया। क्या फ्लॉप च्वॉइस थी मेरी।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये क्या ही बर्ताव है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "वाह अमाल मलिक, वाह। पहले मुझे लगता था कि तुम दिल से बुरे नहीं हो, लेकिन यार तुम तो घटिया निकले।" चौथे यूजर ने लिखा, "मेकर्स को ये क्लिप उसे दिखाना चाहिए जो उसकी पीठ पीछे तान्या मित्तल की बुराई कर रहे हैं। हम मांग करते हैं कि मेकर्स तान्या को इस सच से रूबरू कराएं। पीठ पीछे बुराई, कैरेक्टर पर उंगली उठाना। दर्शकों ने ये सब देखा है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।