Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने नेशनल TV पर चाहत पांडे को कहा घटिया, बोले- मेरा फार्ट भी इसके काम आता है...
Bigg Boss 18 Vivian Dsena Calls Chahat Pandey: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है। बीते दिन 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना और चाहत पांडे का झगड़ा हुआ। इस दौरान विवियन ने चाहत को घटिया तक कह दिया।
'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे और विवियन डीसेना का हुआ झगड़ा
Bigg Boss 18 Vivian Dsena Calls Chahat Pandey: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स अपनी गेम को दुरुस्त करने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' में गेम की खातिर रोजाना कंटेस्टेंट्स को झगड़ते हुए भी देखा जाता है। रोज कोई न कोई कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 18' में छोटे-छोटे मुद्दों पर लड़ाई शुरू कर देता है। बीते दिन भी 'बिग बॉस 18' में यही हाल नजर आया, जहां मजाक-मजाक में ही विवियन डीसेना और चाहत पांडे झगड़ पड़े। विवियन डीसेना ने चाहत पांडे को नेशनल टीवी पर 'घटिया' कहा, साथ ही ये तक बोला कि मेरा फार्ट तक चाहत पांडे के काम आ जाता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: रजत दलाल-दिग्विजय राठी के बीच हुई हाथापाई, टाइम गॉड की गद्दी के लिए छिड़ा महासंग्राम
'बिग बॉस 18' में नजर आया कि चुम दरांग, चाहत पांडे को विवियन डीसेना के नाम से छेड़ती हैं। इसपर विवियन डीसेना नॉमिनेशन को लेकर चाहत पांडे पर तंज कसने लगते हैं। लेकिन चाहत भी जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं और कहती हैं, "पहले हफ्ते से नॉमिनेट हो रही हूं और हर बार अपना विचार रखा है। मेरे नाम से बोलोगे तो सुनोगे भी। बोलोगे तो सुनने का भी दम रखो।" विवियन डीसेना और चाहत पांडे की इस लड़ाई में अविनाश मिश्रा कूद पड़ते हैं और ' मधुबाला' एक्टर का सपोर्ट करते हैं। इसपर चाहत पांडे का पारा भी चढ़ जाता है और वह उन्हें मना करती हैं कि बीच में न बोलें।
'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना और चाहत पांडे का झगड़ा यहीं नहीं रुकता। विवियन डीसेना आगे चाहत को ताना मारते हैं, "मेरा फार्ट भी इसके काम आ जाता है शो में।" दूसरी ओर चाहत जवाब देती हैं, "विवियन के पास फार्टिंग के अलावा करने के लिए कुछ भी नहीं है।" वहीं विवियन डीसेना, चाहत को घटिया बताते हैं और कहते हैं, "ये घर की सबसे घटिया सदस्य तू है। इंटेलीजेंट बातें तेरे मुंह से अच्छी नहीं लगती हैं।" उनके जवाब में चाहत पांडे ने कहा, "ये ही तो औकात दिखा रहे हो मुझे घटिया बोलकर।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited