Bigg Boss 18: मुसीबत में करण का सहारा बने सुशांत सिंह राजपूत, एक्टर की डायरी से लेकर मौत तक पर किए खुलासे

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Remembers Sushant Singh Rajput: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में पत्रकार सौरभ द्विवेदी संग बातचीत के दौरान करण वीर मेहरा ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। एक्टर ने बताया कि सुशांत के पास एक डायरी थी, जिसमें उन्होंने कुछ डायरेक्टर्स के नाम लिखे थे।

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Remembers Sushant Singh Rajput: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए मेकर्स लगातार पैंतरे अपना रहे हैं। चाहे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स हों या फिर स्पेशल गेस्ट, हर बार मेकर्स ने 'बिग बॉस 18' की टीआरपी के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने की कोशिश की। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में बीते दिन पत्रकार सौरभ द्विवेदी की एंट्री हुई, जिन्होंने करण वीर मेहरा से जमकर सवाल-जवाब किये। गेम से इतर सौरभ द्विवेदी ने करण वीर मेहरा से सुशांत सिंह राजपूत के बारे में भी पूछा। वहीं करण वीर मेहरा ने भी अपने दोस्त को याद कर काफी कुछ बताया। करण वीर मेहरा का कहना था कि सुशांत सिंह राजपूत ने मुसीबत में उनकी बहुत मदद की है। करण वीर मेहरा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी बात की।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: किडनैपिंग सहित कई आरोपों का नहीं है रजत दलाल को कोई पछतावा!! कहा 'इंसान हूं मूर्ति नहीं'...

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में सौरभ द्विवेदी ने करण वीर मेहरा से पूछा कि सुशांत सिंह राजपूत से आप कब मिले थे? इसपर करण वीर मेहरा ने बताया कि मैं सुशांत सिंह राजपूत से 2014 में अंकिता लोखंडे के घर पर मिला था। करण वीर मेहरा ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने उनकी बहुत मदद की थी। एक्टर ने कहा, "सुशांत ने मेरी बहुत मदद की थी। मेरा करियर बहुत ही लो प्वॉइंट पर था। वो इंजीनियरिंग स्टूडेंट था तो अपनी बातें बहुत साफ तरीके से रखता था। लोगों से मिलवाना, अपने संपर्क से मेरी मदद करना।"

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में सौरभ द्विवेदी ने करण वीर मेहरा से पूछा कि क्या आपको कभी लगा कि सुशांत सिंह राजपूत को आपकी मदद चाहिए। इसपर एक्टर ने कहा कि नहीं मुझे ऐसा कभी नहीं लगा। करण वीर मेहरा ने आगे कहा, "जो हुआ वो चीज बहुत सदमे वाली थी। वो बहुत सुलझा हुआ इंसान था। उसने मुझे एक डायरी दिखाई थी, जिसमें उसने कुछ डायरेक्टर्स-प्रोड्युसर्स के नाम लिखे थे। जिनके साथ वो काम कर चुका था या करने वाला था।"

करण वीर मेहरा के परिवार के काफी करीब थे सुशांत सिंह राजपूत

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में करण वीर मेहरा ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत उनके परिवार के भी करीब थे। करण वीर ने कहा, "जब सुशांत से जुड़ी चीज सुनने में आई तो मैं दिल्ली में था। वो मेरी मां को बहुत मानता था। हम साथ में खाना खाते थे। वो बहुत पारिवारिक इंसान था। मेरे किसी दोस्त ने उसकी न्यूज बताई। मैंने अपनी मां को बुलाया और कहा कि आप घबराना मत। सुशांत मेरी बहन और बहनोई के भी काफी नजदीक था। हमने न्यूज देखकर ढाई घंटे तक एक-दूजे से बात तक नहीं की थी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited