Bigg Boss 18 Video: आधी रात को अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह को बताई अपनी फीलिंग्स, एक्ट्रेस ने भी सुनाया फैसला
Bigg Boss 18 Avinash Mishra Reveals His Feelings For Eisha Singh: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' से जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अविनाश मिश्रा अपने दिल की बात ईशा सिंह को कहते नजर आए। वहीं ईशा ने भी जवाब देने में वक्त नहीं लगाया।
'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह से अविनाश मिश्रा ने कही दिल की बात
Bigg Boss 18 Avinash Mishra Reveals His Feelings For Eisha Singh: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स गेम में आगे निकलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स ने जीत हासिल करने के लिए हर तरह के दांव-पेंच भी अपनाने शुरू कर दिये हैं। वहीं अब 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ा अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों ने ये तक कह दिया कि लगता है अब ये लोग लव एंगल के सहारे गेम खेलेंगे। दरअसल, 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) आधीरात को ईशा सिंह से अपने दिल की बात कहते नजर आए। उन्होंने साफ कह दिया कि मेरे मन में तुम्हारे लिए फीलिंग्स हैं। दूसरी ओर ईशा सिंह (Eisha Singh) ने भी तुरंत जवाब दे दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह को टाइम गॉड बना देख जल रहे हैं अविनाश मिश्रा! गेम के चक्कर में हुई तगड़ी भिड़ंत
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा की राशन को लेकर लड़ाई हो गई थी। ये लड़ाई एक नहीं बल्कि दो-दो बार हुई, जिससे ईशा सिंह रोने भी लगीं। हालांकि बाद में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने उन्हें खूब मनाने की कोशिश की। उन्होंने बाथरूम के बाहर खड़े होकर ईशा सिंह को बार-बार सॉरी कहा। रात में अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह से अपने दिल की बात कही। 'बिग बॉस 18' के वायरल वीडियो में अविनाश मिश्रा, ईशा से कहते दिखे, "मेरा गेम से ध्यान भटक रहा है। तुम्हें वो सब कहने की जरूरत नहीं थी जो तुमने कहीं। तुम्हें सच में जरूरत नहीं थी। मुझे सिर्फ हमारी चिंता है। मैं अंदर से कांप रहा हूं। ये मेरे साथ कभी नहीं हुआ। तुम दोबारा ये मत करना, मैं तुमसे अनुरोध कर रहा हूं। मेरे मन में सच में तुम्हारे लिए फीलिंग्स हैं। अगर तुम कुछ कहना चाहती तो अभी कह दो। तुम क्या महसूस करती हो।"
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में ईशा सिंह (Eisha Singh) ने भी अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की बातों का तुरंत जवाब दे दिया। उन्होंने कहा, "बस ना कह रही हूं, हम सच में अच्छे दोस्त हैं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं बस इतना ही।" बता दें कि ईशा सिंह को लेकर खबर है कि वह शालीन भनोट को डेट कर रही हैं। हालांकि इस मामले पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
पिता मोहन बाबू और उनके बेटे मंचू मनोज ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाया केस? शारीरिक उत्पीड़न से जुड़ा है मामला!
Anupamaa के बाद 'मंगल लक्ष्मी' के सेट पर हुई बड़ी दुर्घटना, बिजली का झटका लगने से घायल हुआ एक शख्स
Bigg Boss 18: राजीव अदातिया ने शिल्पा शिरोडकर की उड़ाई खिल्ली, बोले 'साथ निभाना साथिया की 'कोकिला' हैं....'
Krrish 4: 11 साल बाद सुपरहीरो बनकर लौटेंगे ऋतिक रोशन, 'कृष 4' पर सिद्धार्थ आनंद ने दिया बड़ा हिंट
Kalidas Jayaram-Tarini Wedding: शादी के बंधन में बंधे कालिदाल जयराम और तारिणी, पहली तस्वीरें आईं सामने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited