Bigg Boss 18: ईशा सिंह को टाइम गॉड बना देख जल रहे हैं अविनाश मिश्रा! गेम के चक्कर में हुई तगड़ी भिड़ंत
Bigg boss 18 Eisha Singh And Avinash Mishra Fight: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह नई टाइम गॉड बन चुकी हैं। लेकिन हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। इस प्रोमो वीडियो में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा झगड़ा करते दिखाई दिये।
'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का हुआ झगड़ा
Bigg boss 18 Eisha Singh And Avinash Mishra Fight: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सलमान खान का "बिग बॉस 18' अब टीआरपी लिस्ट में भी धीरे-धीरे उठने लगा है। बीते दिन शो में ईशा सिंह नई टाइम गॉड बनीं। उन्होंने विवियन डीसेना और एडलिन रोज को मात देकर टाइम गॉड की गद्दी हासिल की। लेकिन टाइम गॉड बनने के बाद ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती में मानो दरार पड़ने लगी है। हाल ही में 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) झगड़ा करते दिखाई दिये। यहां तक कि ईशा सिंह फूट-फूटकर रोती भी नजर आईं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: एक-दूजे की आंखों में डूबकर रजत-चाहत पांडे ने किया रोमांटिक डांस, वीडियो देख फैंस ने उतारी नजर
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में राशन टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने सारा राशन करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी और बाकी कंटेस्टेंट्स को दे दिया। इसपर ईशा सिंह ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया। प्रोमो वीडियो में ईशा सिंह (Eisha Singh) ने अविनाश से कहा, "मैं टाइम गॉड हूं इस वक्त।" इसपर अविनाश ने उन्हें कहा कि ईशा तुम इस वक्त बहुत गलत रास्ते पर जा रही हो। इसपर ईशा ने कहा, "तुम ये मुझे नहीं बताओगे कि सही क्या है, गलत क्या है। हमारे पास था सारा खाना तो क्यों दिया तुमने उन्हें यार। तुम मुझे अब इरीटेट कर रहे हो।" इसपर अविनाश मिश्रा ने चिल्लाते हुए कहा, "अब तुम मुझे इरीटेट कर रही हो।"
ईशा सिंह (Eisha Singh) ने बाद में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) से सवाल किया कि क्या हम एक नहीं हैं, जिसपर अविनाश ने कहा कि नहीं हम एक नहीं हैं। ईशा सिंह ने पूछा कि तुमने जो आज तक मेरे लिए इतना फेवर किया वो? इसपर अविनाश ने जवाब दिया, "तुमने मेरे लिए कुछ किया, मैंने तुम्हारे लिए कुछ किया।" 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में आगे दिखाया गया कि ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा की बातों से रो पड़ीं। उन्होंने कहा, "तुम लोग यहां पर सिर्फ गेम, गेम कर रहे हो।" इसपर अविनाश ने जवाब दिया, "हां तुम ही सब कुछ हो, तुम इमोशनल हो, हम सब तो ढक्कन हैं बाकी लोग।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
सिंगल हैं 52 साल की ममता कुलकर्णी, 25 साल बाद भारत आकर बताई ड्रग तस्कर विक्की संग शादी की सच्चाई
Pushpa 2 Box Office Day 2 Prediction: दूसरे दिन भी जमकर दहाड़ रहे अल्लू अर्जुन, 400 करोड़ के पार पहुंचेगी पुष्पा 2
आमिर खान ने बदली 'सितारे जमी पर' की रिलीज डेट, 'बेबी जॉन' से टला बॉक्स ऑफिस क्लैश
Bigg Boss 18: फराह खान ने Karan Veer Mehra को बताया दूसरा सिद्धार्थ शुक्ला, कहा 'लास्ट टाइम वो जीता इस बार तुम....'
Sonakshi Sinha को बेगम बनाने के लिए जहीर ने यूं किया प्रपोज, झटके में मान गईं थीं शत्रुघन सिन्हा की लाडली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited