Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने की बिग बॉस से बगावत, बोलीं- बहुत हो गया आपका, अब पूरे घर को मिलेगी सजा
Archana Gautam breaks the rules in Bigg Boss 16: बिग बॉस का टॉर्चर टास्क प्रियंका, सौंदर्या और अंकित करेंगे लेकिन अर्चना गौतम इस टास्क को करने से साफ इनकार कर देंगी। घरवालों के समझाने के बावजूद वो वहां से चली जाएंदे। अब बिग बॉस, अर्चना की वजह से सबको सजा देने वाले हैं।
bigg boss
Bigg Boss 16 Tonight Episode Promo: बिग बॉस 16 के नवीनतम एपिसोड में काफी कुछ होने वाला है। जैसा कि हमने देखा सलमान खान ने साजिद खान और अर्चना गौतम को जमकर फटकार लगाई थी। अब रविवार के एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार काजोल अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए शो में शिरकत करेंगी। हालांकि इसी के साथ इस एपिसोड में बिग बॉस का गुस्सा भी कंटेस्टेंट्स पर फूटने वाला है। बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को सजा दे रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में नियम तोड़े हैं।
इस दौरान अर्चना गौतम नियमों तोड़ने की सजा लेने से इनकार कर देंगी और बिग बॉस के खिलाफ हो जाएंगी। इस दौरान अर्चना, बिग बॉस से कहेंगी कि 'बिग बॉस आपका ज्यादा हो रहा है'। इसी के साथ अब अर्चना गौतम कुछ ऐसा कर देंगी, जिसकी सजा बिग बॉस 16 के सभी घरवालों को मिलेगी। अर्चना गौतम ने एक टास्क को करने से मना कर देंगी। जिसमें अब्दु रोजिक, बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स पर पानी पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अर्चना गौतम इस टास्क को करने से मना कर देती है और गुस्सा हो जाती है। अर्चना गौतम की इस गलती की सजा बिग बॉस अब सबको देंगे। जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम से गुस्सा करते नजर आएंगे। यहां देखें बिग बॉस का प्रोमो वीडियो-
बिग बॉस 16 प्रोमो में दिख रहा ये टॉर्चर टास्क है। प्रियंका, सौंदर्या और अंकित ने तो ये सजा कबूल कर ली, लेकिन अर्चना गौतम ने इस टास्क को करने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, वह ऐसा नहीं करेंगी। अर्चना ने कहा कि, ठंडे पानी से वह बीमार पड़ जाती हैं। घरवालों के समझाने के बावजूद उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया और वहां से चली गईं। अब इसी के बाद बिग बॉस अर्चना की वजह से सबको सजा देने वाले हैं।
आपको बताते चलें इस हफ्ते 'बिग बॉस' से कोई भी कंटेस्टेंट बेघर नहीं हुआ। हालांकि, ऐसा क्यों हुआ और इसके पीछे मेकर्स का क्या प्लान है? इस पर सलमान खान की तरफ से भी कोई हिंट नहीं दिया गया है। लेकिन शनिवार के एपिसोड के आखिर में सलमान खान ने सुंबुल और सौंदर्या की किस्मत का फैसला सुनाते हुए कहा कि इस हफ्ते कोई भी एविक्शन नहीं हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने Nepotism को बताया बकवास, पत्नी के पैर छूने पर भी दी सफाई
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना का हौसला बढ़ाने पहली बार TV पर कदम रखेंगी पत्नी नौरान अली, घरवालों की बजाएंगी बैंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited