Bigg Boss 16: एमसी स्टेन और शालीन के बीच हुई गाली-गलौज, बात हाथापाई तक आ गई! अब सलमान लेंगे दोनों की क्लास

Bigg Boss 16, MC Stan and Shalin Bhanot Fight: बिग बॉस 16 के घर में एक बार फिर हिंसक लड़ाई होने जा रही है। अर्चना के बाद अब एम स्टैंड ने भी घर के सदस्य पर हमला कर दिया है। शालीन के साथ एक विवाद के बाद MC Stan ने उनपर हमला कर दिया है। अब देखने वाली बात यह है कि एमसी स्टेन खिलाफ बिग बॉस क्या फैसला सुनाने वाले हैं।

Bigg Boss 16 MC Stan and Shalin Bhanot

Bigg Boss 16 MC Stan and Shalin Bhanot

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • बिग बॉस के एपिसोड में फिर हिसंक हुए घरवाले।
  • MC स्टेन ने शालीन पर हमला कर दिया है।
  • अर्चना के बाद अब स्टेन भी मुश्किलों में फंस सकते हैं।

बिग बॉस के घर में कुछ समय पहले ही अर्चना गौतम को, शिव ठाकरे के खिलाफ हिंसक होने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। अर्चना ने एक विवाद के बाद शिव का गला पकड़ लिया था, जिसके बाद बिग बॉस के घर से उन्हें बेघर किया गया था। अब बिग बॉस 16 के एक और कंटेस्टेंट एमसी स्टेन ने यही गलती दोहरा दी है। MC स्टेन दूसरे घरवाले शालीन के खिलाफ हिंसक हो गए हैं। जिसके बाद अब देखने वाली बात यह होने वाली है कि क्या एमसी स्टेन के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही होने वाली है या बिग बॉस, उनकी गलती को नजरअंदाज कर देंगे।

एमसी स्टेन से हो गई बड़ी गलती

दरअसल एमसी और शालीन के बीच में इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब टीना फिसल गई और उनके पैर में चोट लग गई। जिसके बाद शालीन आए और उनके पैर को दबाने लग गए। जिससे टीना जोर-जोर से चीखने लग गईं। फिर एमसी ने आकर शालीन को बालो कि उनको दर्द हो रहा है तो रहने दो डॉक्टर आकर देख लेगा। लेकिन शालीन ने एमसी की बात नहीं मानी और टीना का पैर दबाने लग गए। जिसके बाद एमसी को गुस्सा आ गया और शालीन को गाली देने लग गए।

शालीन ने एमसी के घर वालों को बोला बुरा-भला

एमसी के गाली देने के बाद शालीन कहां चुप रहने वाले थे, वह और भी गुस्से में आ गए और एमसी के परिवार के बारे में बुरा-भला बोलने लग गए। बस इतना सुनते ही एमसी आग बबूला हो गए और पास में रखे एक डेकोर आइटम को उठाकर शालीन की तरह फेंक दिया। इस बीच साजिद और निमृत बीच बचाव करने आ गए और दोनों को अलग-अलग ले गए।

अब देखने वाली बात यह है कि बिग बॉस और बाकी घर वाले इसपर किस तरह रिएक्ट करते हैं, और क्या वीकेंड के वार पर सलमान खान का गुस्सा एमसी स्टेन पर फूटने वाला है?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited