Bahaarein: हर्षद-शिवांगी जोशी का सीरियल IPL के बाद TV पर मचाएगा तूफान, इस शो का किस्सा खत्म कर बटोरेगा TRP

Bahaarein Harshad Chopda Shivangi Joshi Upcoming Show To Release Post IPL: टीवी के मशहूर एक्टर हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी अपने नए शो के साथ टीवी पर तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का शो आईपीएल के बाद रिलीज होगा।

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का 'बहारें' आईपीएल के बाद होगा रिलीज

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का 'बहारें' आईपीएल के बाद होगा रिलीज

Bahaarein Harshad Chopda Shivangi Joshi Upcoming Show To Release Post IPL: टीवी के मशहूर एक्टर हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी साथ में छोटे पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। हर्षद चोपड़ा जहां आखिरी बार 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आए थे तो वहीं शिवांगी जोशी को 'बरसातें: मौसम प्यार का' में देखा गया था। लेकिन अब दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। वे एकता कपूर के अपकमिंग शो 'बहारें' में मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे। शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) के इस शो को लेकर दर्शकों में अभी से ही काफी एक्साइटमेंट है। लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि शो अभी नहीं बल्कि 'आईपीएल' के बाद टीवी पर तूफान मचाते नजर आएगा।

यह भी पढ़ें: बादशाह के गाने 'मोरनी' पर ठुमके लगाती दिखीं शिवांगी जोशी, इन टीवी हसीनाओं ने भी काटा जहर

गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का अपकमिंग शो 'बहारें' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रात के 8 बजे टेलीकास्ट होगा। शो आईपीएल के बाद छोटे पर्दे पर दस्तक देगा। साथ ही इन दिनों चर्चा में बने कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को रिप्लेस करेगा। हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी को पर्दे पर साथ में देखने के लिए फैंस भी बेकरार हैं। बता दें कि इस सीरियल के लिए पहले शिवांगी जोशी की जगह प्रणाली राठौड़ का नाम भी सामने आया था। लेकिन वह 'कुमकुम भाग्य' में बतौर प्रार्थना नजर आ रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का अपकमिंग शो 'बहारें' एक यूनिक लव स्टोरी होने वाला है। इसमें 'स्प्लिट्सविला' फेम आरूषि हांडा की एंट्री की भी खबरें सामने आ रही हैं। बता दें कि कुछ वक्त पहले ये भी खबर आई थी कि हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी जल्द ही शो का प्रोमो वीडियो शूट करने वाले हैं। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद ये फैंस को कैसे इंप्रेस करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited