Anupamaa: माही को गुमराह कर प्रेम संग इश्क के कलमे पड़ेगी आध्या, रोमांस देख छूट गए फैंस के पसीने
Anupamaa BTS Video: स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में आध्या बन अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) ने एंट्री ली है। ऐसे में फैंस को सप्राइज़ देते हुए मेकर्स ने आध्या और प्रेम का एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों के रोमांस ने स्क्रीन्स पर मानों आग लगा दी है।
Anupamaa BTS Video
Anupamaa BTS Video: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो अपनी घटती टीआरपी और स्टार कास्ट के चलते हर जगह चर्चा का विषय बन गया है। कुछ समय पहले रातों-रात मेकर्स ने अलीशा परवीन का शो से पत्ता साफ कर दिया। परफॉरमेंस ना अच्छी होने का हवाला देकर राजन शाही ने अलीशा को शो से रिप्लेस कर अद्रिजा रॉय को जगह दी। ऐसे में नई जोड़ी को मशहूर करने के लिए मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आध्या और प्रेम दोनों का रोमांस दिखाया गया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए वायरल वीडियो।
स्टार प्लस के नंबर 1 शो में से एक 'अनुपमा' (Anupamaa) से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कहानी के किरदार आध्या और प्रेम रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में अद्रिजा रॉय ने अलीशा परवीन को रिप्लेस कर आध्या के किरदार की भागदौड़ संभाली है। वीडियो में अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) और शिवम खजूरिया (Shivam Khajuria) एक दूजे के पास आकार रोमांस फरमाया रहे हैं। दोनों कलाकारों ने एक कलर के कपड़े पहने, जिसमें काफी सुंदर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखने के बाद दर्शक अद्रिजा और शिवम की इस फ्रेश जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ शो के कई यूजर हैं जो अद्रिजा और शिवम की जोड़ी को पसंद नहीं कर रहे। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अलीशा और शिवम खजूरिया की जोड़ी ज्यादा अच्छी थी। सिर्फ यही नहीं लोग अलीशा परवीन को रिप्लेस करने के लिए मेकर्स पर गुस्सा निकाल रहे हैं। बता दें शो कि टीआरपी दिन पर दिन घटती जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
YRKKH Spoiler 20 January: अभिरा और अरमान को एक करेगा रूप, अभीर के खातिर चारु को दुश्मन मानेगी कियारा
Azaad Box Office Collection Day 3: कछुए जैसी चाल चल रही है आजाद, बॉक्स ऑफिस पर हाल हुआ बेहाल
Bigg Boss 18: Vivian Dsena की हार से गुस्से में लाल-पीली हुईं पत्नी नौरान अली, फिनाले से बाहर आते ही फूटा गुस्सा
Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से हुई तुलना पर करण वीर मेहरा ने किया बड़ा खुलासा, बोले 'मुझे लगता है कि...'
Exclusive: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतकर सातवें आसमान पर चढ़ गए Karan Veer Mehra, कहा 'इतने प्यार की आदत नहीं'...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited