Anupama 04 September spoiler: अधिक-बरखा की चाल ने रोमिल को बना दिया चोर, काव्या ने मांगी गिड़गिड़ाकर माफी

Anupama 04 September spoiler: आज शो में दिखाया जाएगा कि रोमिल के कमरे से चोरी किए हुए पैसे मिलते हैं जिसके बाद कपाड़िया हाउस में जमकर ड्रामा होता है।

Anupama 04 September spoiler

Anupama 04 September spoiler

Anupama 04 September spoiler: रूपाली गांगुली( Rupali Ganguly) स्टार शो अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक फैंस के बीच छाया हुआ है। शो की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है आए दिन होने वाले ड्रामा ने फैंस को कहानी से जोड़ा रखा है। बीते एपिसोड की बात करें तो अधिक और बरखा साथ मिलकर रोमिल को घर से निकालने का प्लान बनाते हैं और उसे चोर साबित करने की कोशिश करते हैं। आज शो में दिखाया जाएगा कि रोमिल के कमरे से चोरी किए हुए पैसे मिलते हैं जिसके बाद कपाड़िया हाउस में जमकर ड्रामा होता है।

काव्या ने मांगी माफीशो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि काव्या को अपने किए पर बहुत पछतावा होता है। वनराज काव्या को समझाते हुए आगे बढ़ने के सलाह देता है लेकिन घर वालों के नाराज होने से काव्या बहुत परेशान है। वह बा से बात करने की कोशिश करती है लेकिन बा उसे कहती है कि हमारे लिए तुम मर गई हो, वहीं काव्या बापूजी से माफी मांगती है लेकिन हर कोई उससे नाराज नजर आता है। उधर किंजल काव्या को समझाने की कोशिश करती है।

रोमिल बना चोरउधर कपाड़िया हाउस में खूब हंगामा होता है अनुज के पैसे चोरी हो जाते हैं और अधिक उसका इल्जाम रोमिल पर लगाता है। अधिक और बरखा मिलकर रोमिल को गलत साबित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं वह पाखी को कहते हैं कि रोमिल के कमरे की तलाशी लो,पाखी जैसे ही सारा कमरा देखती है उसे पैसे से भरा वो बैग मिल जाता है। जिसके बाद बरखा और अधिक खूब ड्रामा करते हैं और रोमिल को बेइज्जत करते हैं।

ये सब देखकर अनुपमा और अनुज का गुस्से का पारा बढ़ जाता है वह सारा मामला शांत करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बरखा रोमिल को जेल भेजने की बात कहती है ये सुनकर अनुपमा को शक होता है और उसे पता चल जाता है कि ये सब अधिक और रोमिल की चाल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited